Maha Kumbh Sadhu Viral Video : उत्तर प्रदेश के महाकुंभ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुछ वीडियो में कुंभ की भव्यता देखने को मिल रही है तो कुछ वीडियो महाकुंभ में पहुंचे लोगों के बारे में हैं। महाकुंभ में शामिल होने के लिए सभी अखाड़ों के साधुसंत और तपस्वी पहुंचे हुए हैं। इसी बीच एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि 144 साल के साधु का निधन महाकुंभ में हुआ है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक साधु ब्रह्मलीन हो चुके हैं। उनके शव के साथ अंतिम प्रक्रिया की जा रही है। पीछे एक पोस्टर दिखाई दे रहा है, जिसमें जूना अखाड़ा लिखा हुआ है। वीडियो शेयर कर दावा किया है कि साधु की उम्र 144 साल थी और उन्होंने महाकुंभ में अंतिम सांस ली है। लोगों का कहना है कि उन्होंने 144 साल बाद कुंभ आता है और गुरूजी ने 144 साल बाद प्राण त्याग किये हैं।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल है ये वीडियो
हालांकि इस वीडियो को पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं लेकिन इस वीडियो को इसी दावे के साथ कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बाबा जी किस्मत है, ऐसा सौभाग्य किसे मिलता है? एक अन्य ने लिखा कि 144 वर्ष असंभव है। उन्हें उनके अंतिम समय में अस्पताल ले जाना चाहिए था।
A 144 year old Saint took his last breath at Mahakumbh in Prayagraj 🙏
---विज्ञापन---He took samadhi at the age of 144. pic.twitter.com/n5lwdbVTpJ
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) February 1, 2025
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अगर यह सच है तो अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी उम्र की वैज्ञानिक जांच की जानी चाहिए। पूरी दुनिया को पता चले कि हिमालय में साधु होने का मतलब सिर्फ सब कुछ त्यागना नहीं है, बल्कि महाकाल के करीब होना है। एक अन्य ने लिखा कि मुझे लगता है कि 144 साल का दावा कुछ ज्यादा ही गलत है।