Japan Earthquake: नए साल की शुरुआत में जापान की धरती कांप उठी, 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की आशंका जताई गई। साल के पहले ही दिन आए भूकंप से जहां लोग जापान के प्रति सहानुभूति दिखा रहे थे, मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे थे तो वहीं चीन का एक टीवी एंकर इसे ‘देश का बदला’ बताकर विवादों में आ गया। इतना ही नहीं, उसे अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ गया।
जिओ नाम के एक चीनी एंकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने कहा, “साल के पहले दिन की शुरुआत इतनी बड़ी प्राकृतिक आपदा के साथ! मुझे डर है कि जापान पूरे 2024 तक काले बादलों से घिरा रहेगा। जापान को कुछ काम कम करने चाहिए और समुद्र में परमाणु पानी नहीं छोड़ना चाहिए।” जिओ ने बताया कि जापान में आया भूकंप देश (चीन) का बदला है।
जिओ का यह वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर किया गया था। इसके वायरल होने और विवादों में आने के बाद वीडियो को एंकर ने डिलीट कर दिया। हालांकि विवाद शांत नहीं हुआ, अंत में कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि एंकर को हटा दिया गया और उसके बयानों की जांच की जा रही है।
Drone video shows the damage after a deadly 7.6 magnitude earthquake on Japan's western coast. At least 55 people were killed. pic.twitter.com/gbWveRVQ09
---विज्ञापन---— AccuWeather (@accuweather) January 2, 2024
सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने एंकर का समर्थन किया तो कुछ ने इसका विरोध किया। वे सोशल मीडिया यूजर्स जो जापान से नाराज थे, उन्होंने एंकर का समर्थन किया और भूकंप को एक सबक बताया। वहीं कुछ यूजर्स का कहना था कि प्राकृतिक आपदाओं के वक्त हमें साथ में खड़े रहना चाहिए। इस पर किसी का कंट्रोल नहीं है।
यह भी पढ़ें : Viral News: 50 लाख की लॉटरी निकलते ही बंद हुई पेंशन, ऑफिस से मिला ऐसा जवाब कि बढ़ गई टेंशन
बता दें कि चीन और जापान के बीच उस वक्त तनाव पैदा हो गया था जब जापान ने न्यूक्लियर प्लांट के खराब पानी को समुद्र में छोड़ने का फैसला किया था। चीन इसका विरोध कर रहा था और चीन के लोग भी चाहते थे कि न्यूक्लियर प्लांट का पानी समुद्र में नहीं छोड़ा जाना चाहिए। न्यूज एंकर ने इसी का हवाला देते हुए जापान में आए भूकंप पर टिप्पणी की थी।