Fight of two tigers: सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों की लड़ाई का वीडियो सामने आते रहता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि दो बाघ आपस में भीषण लड़ाई कर रहे हैं। खबरों की माने तो इसमें से एक बाघ की मृत्यु भी हो गई है। ये मामला महाराष्ट्र के चंद्रपुर का बताया जा रहा है। जहां वाहनगांव शेतशिवार में 2 बाघ आपस में लड़ाई कर रहे हैं।
दो बाघों की लड़ाई में एक की मृत्यु
लोकमत के अनुसार, चंद्रपुर जिले के चिमूर तालुका के वाहनगांव शेत शिवार में 2 बाघों के बीच लड़ाई में बजरंग नाम के बाघ की मौत हो गई। 2 दिन पहले हुई इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद जानवरों से प्यार करने वाले लोग उदास हैं।
#Vide0: दो बाघों की लड़ाई में एक की मौत#viralvideo pic.twitter.com/5jrD3IaHok
— sumit kumar (@eyeamsumit) November 16, 2023
---विज्ञापन---
छोटा मटका और बजरंग के बीच हुई लड़ाई में बजरंग को जान गंवाना पड़ा। वीडियो में दो बाघों को को क्षेत्र पर प्रभुत्व जमाने के लिए लड़ते हुए दिखाया गया है। बजरंग को चिमूर तालुका के वाहनगांव गांव में एक कृषि क्षेत्र में गंभीर चोटों के साथ मृत पाया गया था।
ये भी पढ़ेंः चलती ट्रेन में गूंज उठी किलकारी, बिना मेडिकल हेल्प के महिला ने दिया बच्चे को जन्म, वीडियो वायरल
वीडियो सामने आने के बाद उठने लगे सवाल
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व में हुई इस घटना के बाद कई सवाल भी उठने शुरु हो गए हैं। कहा जा रहा है कि आखिर दो बाघों के बीच की लड़ाई का वीडियो इतने नजदीक से कैसे बनाया जा सकता है? सवाल ये भी होना चाहिए कि आखिर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कौन है? जिसने वन्य अधिकारी को इस घटना के बारे में समय रहते सूचित नहीं किया। साथ ही सवाल ये भी होना चाहिए कि जिस समय दो बाघों के बीच लड़ाई हो रही थी उस समय वन्य अधिकारी कहां थे और अगर किसी वन्य अधिकारी ने ही वीडियो बनाया है तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?