Eid-al-Adha Qurbani : ईद-अल-अजहा के मौके पर लोग कुर्बानी के लिए बकरों की खरीदारी करते हैं। इसके लिए बाजारों और मांस की दुकानों में भेड़ों और बकरियों की संख्या बढ़ जाती है। हालांकि UAE में इस साल एक नई सर्विस की शुरुआत हुई है। अब लोगों को भेड़ और बकरियों को खरीदने के लिए बाजार जाने की जरूरत नहीं है, बस आपको मनपसंद बकरे या भेड़ का ऑर्डर देना है।
ऑनलाइन ऑर्डर करें भेड़ और बकरी
कैरीम ने इस साल ईद-अल-अजहा के लिए यूएई में उधिया (कुर्बानी) सेवा शुरू की है। ग्राहक त्योहार के लिए अपनी पसंद के जानवर का प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से डिलीवरी की तारीख चुन सकते हैं। इतना ही नहीं, दान देने के लिए आपको खुद जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि ऐप के जरिए ही आप दान भी आकर सकते हैं। दोस्तों को भेजने के लिए भी आप अपने हिसाब से भेज सकते हैं। यह सर्विस ठीक उसी तरह होगी, जैसे हम ऑनलाइन किराना का सामान मंगवाते हैं।
खरीदें या दान करें
एक सोशल मीडिया यूजर ने इस ऑर्डर का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा है कि बेंगलुरु तुम अभी पीछे हो। शेयर की गई तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि किराना ऐप के जरिए मांस का प्री ऑर्डर कर सकते हैं या फिर दान कर सकते हैं। ऐप उधिया के लिए बकरी और भेड़ का मांस भी उपलब्ध कराता है। इसके लिए कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जा रहा है।
Haven’t made your Udhiya arrangements yet? We’ve goat you covered 😉
Thanks to @dhabayehuae, you can now pre-order your Udhiya meat with #Careem Quik Groceries and receive it ready to cook – no live animals included! 🐐🍲Enjoy a hassle-free Eid with just a tap. ✨ pic.twitter.com/N8mX3nJLJN
— Careem UAE (@CareemUAE) June 7, 2024
ऐप के अनुसार, ऐप से आपको कम से कम AED 1200 (लगभग ₹ 27,000) का ऑर्डर करना होगा। इस ऑर्डर को 45 मिनट के अंदर डिलीवर कर दिया जाएगा। अब इस सर्विस की खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर इस सर्विस की शुरुआत पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कुर्बानी के बकरे पर लिखा ‘राम’ तो भड़क गए लोग; नवी मुंबई पुलिस ने भी लिया बड़ा एक्शन
एक ने लिखा कि वाह, अब तो भेड़, बकरियों को भी ऑनलाइन बेचा आ रहा है। एक ने लिखा कि अब और क्या ऑनलाइन बिकना बाक़ी रह गया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अब किस चीज की कमी रह गई है, इस तरह लोग अब हमें फेस्टिवल पर बाजार भी नहीं जानें देंगे। एक अन्य ने लिखा कि मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि UAE में इस तरह की सर्विस शुरू की जा रही है।