Viral Post: सोशल मीडिया पर आए अजीबोगरीब पोस्ट अक्सर हमें हैरान कर जाते हैं। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए एक और पोस्ट सामने आया है। बता दें कि ये पोस्ट पाकिस्तान का है, जहां एक व्यक्ति इंटरव्यू देता नजर आ रहा है। तभी अचानक उसने कुछ ऐसा किया, जिसने इंटरव्यू लेने वाले को हैरान कर दिया। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है और लोग वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन देते नजर आए हैं। आइए इस वीडियो के बारे में जानते हैं।
क्यों वायरल हो रही वीडियो?
इस वीडियो में एक पाकिस्तानी व्यक्ति ऑनलाइन इंटरव्यू दे रहा था। इंटरव्यू लेने वाले ने उससे कहा, ‘अस्सलाम वालेकुम, कृपया अपना परिचय दें। जिस पर इंटरव्यू दे रहे व्यक्ति ने जवाब दिया, ‘वालेकुम अस्सलाम! मेरा नाम हुजैफा है और मैंने हाल ही में FAST से कंप्यूटर साइंस में डिग्री ली है। इसके बाद हुजैफा ने अजीब सा चेहरा बनाया या कहें कि कैमरे की तरफ देखकर मुंह चिढ़ाया। इसपर इंटरव्यूवर ने उनको बताया कि उनका कैमरा चालू है।
वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। फिलहाल ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही लोगों ने भी इसपर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि इस वीडियो को ‘मैशेबल इंडिया’ के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। यह यहां आपके लिए उस वीडियो को भी शेयर कर रहे हैं।
आए मजेदार कमेंट
इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट आए है। जहां कुछ लोगों ने वीडियो को फनी कहा, वहीं कुछ ने इसके स्क्रिप्टेड होने की बात पर जोर दिया। इस क्लिप को अलर्ट: अपने इंटरव्यू में ऐसा करने की कोशिश न करें’ कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करने हुए ‘स्क्रिप्टेड’ लिखा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इसको अपॉइंटमेंट लेटर के साथ टर्मिनेशन लेटर भी मिला होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि उसके पास कंप्यूटर साइंस की डिग्री है और उसे नहीं पता कि उसका कैमरा चालू है। उसकी डिग्री वापस ले लो।