---विज्ञापन---

Watch Video: युवक ने McDonalds के आउटलेट में छोड़ें बड़े-बड़े चूहे, फिर क्या हुआ देखिए

Bunch of Rats in McDonalds Video Viral: McDonalds आउटलेट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक कस्टमर्स ने दर्जनों बड़े चूहे ला कर वहीं छोड़ दिए।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 31, 2023 20:31
Share :

Bunch of Rats in McDonalds Video Viral: सोशल मीडिया पर McDonalds से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। बर्मिंघम के एक McDonalds आउटलेट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक कस्टमर्स ने दर्जनों बड़े चूहे ला कर वहीं छोड़ दिए। इस घटना के दौरान वहां मौजूद सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। इस घटना एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये कस्टमर्स एक फिलिस्तीनी समर्थक है और इजराइल का विरोध करने का उसने ये तरीका अपनाया है।

McDonalds में छोड़ें चुहे

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर सभी लोग हैरान हैं। वायरल वीडियो में साफ- साफ देखा जा सकता है कि सिर पर फिलिस्तीनी झंडा पहने हुए एक युवक बर्मिंघम के McDonalds आउटलेट के बहर अपनी गाड़ी खड़ी करता है। इसके बाद गाड़ी की डिग्गी से प्लास्टिक के अलग-अलग बंद डिब्बे लेकर McDonalds आउटलेट के अंदर घुस जाता है। अंदर जाने के साथ ही युवक डिब्बों के ढकन खोल देता है। जिसमें से बंद लाल, हरे, सफेद और काले रंग के दर्जनों चूहों को बाहर निकलने लगते है। McDonalds आउटलेट में चूहों की फौज देख वहां मौजूद लोग डरने लगते हैं और इधर-उधर दौड़ लगते है।

फिलिस्तीन समर्थक निकला शख्स

वहीं वीडियो में चुहे लेकर आने वाला युवक जोर- जोर से ‘फ्री फिलिस्तीन’ और ‘इजरायल का बहिष्कार करो’ के नारे लगाने लगता है। इसके नारे लगाते हुए आउटलेट से निकल जाता है और कार लेकर फरार हो जाता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक मिलियन में व्यूज मिल चुके है।

यह भी पढ़ें: लव मैरिज करने की खौफनाक सजा, पति बोला- मायके गई थी, कहती वो मार देंगे मुझे और मौत की खबर आ गई

McDonalds ने क्या कहा 

इस घटना की McDonalds ने खुद पुष्टी की है। इस संबंध में McDonalds ने कहा कि बर्मिंघम स्टार सिटी रेस्टोरेंट के अंदर कई चूहों को छोड़ दिया था। इस घटना के बाद रेस्तरां को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है।

First published on: Oct 31, 2023 08:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें