---विज्ञापन---

टैटू बनवाने से हुई शख्स की मौत, अगर आप भी करते हैं ये काम तो हो जाएं सावधान

tattoo sepsis What are symptoms: पुलिस टैटू बनाने वाले कलाकार को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है। टैटू हमेशा लाइसेंस प्राप्त कलाकार से ही बनवाना चाहिए। ध्यान रखना चाहिए कि कलाकार इस्तेमाल की गई सुई को फिर से उपयोग में तो नहीं ला रहा है।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Jan 14, 2024 16:48
Share :
Man died sepsis after getting tattoo
ब्रिटेन में टैटू बनवाने के बाद शख्स की मौत

Man died due to sepsis after getting tattoo in Britain: तरह-तरह के टैटू बनवाकर अपने शौक पूरे करने वाले सावधान हो जाएं। क्या आप सोच सकते हैं कि टैटू बनवाना भी किसी के लिए जानलेवा हो सकता है। ऐसा ही हुआ है। ब्रिटेन में टैटू बनवाने के बाद एक शख्स की मौत हो गई। इस शख्स ने बिना लाइसेंस वाले एक टैटू कलाकार से टैटू बनवाया था। इसके बाद उसे गंभीर सेप्सिस हो गई, जिससे उसकी जान चली गई। 32 साल के इस शख्स नाम बेन लैरी था। उसके दो छोटे बच्चे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स के मौत की वजह टैटू बनवाते समय कलाकार द्वारा कीटाणु वाली सुईयों का इस्तेमाल है। इस वजह से उसे स्किन का इन्फेक्शन हो गया और मौत हो गई। टैटू बनवाने के बाद उसमें सेप्सिस के गंभीर लक्षण दिखाई देने लगे थे। इंफेक्शन की वजह से उसका इम्यून सिस्टम प्रभावित हो गया। रिएक्शन होने की वजह से शरीर के अंगों और टिश्यूज को नुकसान पहुंचा था। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने टैटू बनाने वाले कलाकार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-North Korea: तानाशाह किम की चेतावनी के बाद आक्रामक हुआ उत्तर कोरिया, फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

क्या होता है सेप्सिस

---विज्ञापन---

बता दें कि सेप्सिस होने पर इम्यून सिस्टम किसी इंफेक्शन के खिलाफ बहुत ज्यादा प्रतिक्रिया करता है। सेप्सिस बहुत खतरनाक और जानलेवा होता है। अगर समय रहते इसका इलाज नहीं कराया गया तो मौत हो जाती है। इसकी वजह से दुनियाभर में हर साल करोड़ों लोगों की मौत होती है। सेप्सिस होने पर तुरंत इलाज की जरूरत पड़ती है यानी यह एक मेडिकल इमर्जेंसी की स्थिति है।

क्या हैं सेप्सिस के लक्षण

सेप्सिस से किसी भी उम्र के लोग प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन ज्यादातर बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और ऐसे लोग जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है वे प्रभावित होते हैं। सेप्सिस होने पर पूरे शरीर में सूजन हो जाता है। शरीर के अलग-अलग अंगों तक ब्लड सर्कुलेशन पर भी असर पड़ता है। लक्षणों की बात करें तो पेशाब से संबंधित समस्याएं, त्वचा पर चकत्ते पड़ना, थकान, लो ब्लड प्रेशर, ठंड लगना, सांस फूलना और ज्यादा दर्द इसके लक्षण हैं।

ये भी पढ़ें-Budget 2024: भारत के बजट से जुड़ीं 7 दिलचस्प बातें, अंग्रेजों के समय से अबतक क्या-क्या बदला?

HISTORY

Edited By

Shubham Singh

First published on: Jan 14, 2024 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें