ताइवान: अमेरिकी राजनेता नैंसी पेलोसी ताइवान पहुंची गई हैं। इसी चीन ने अमेरिका को धमकी दी है। चीन ने कहा आग से खेलोगे तो जल जाओगे। अमेरिका के इस कदम का करारा जवाब दिया जाएगा। चीन बोला पेलोसी का ताइवान जाना एक उकसाने वाली कार्रवाई।
LIVE: House speaker Nancy Pelosi expected to arrive in Taipei https://t.co/OvDvJ7ZFWJ
— Reuters (@Reuters) August 2, 2022
पेलोसी की ताइवान यात्रा पर चीन व अमेरिका आमने-सामने हो गए हैं। वहीं, चीन के समर्थन में रूस भी आ गया है। बताया जा रहा है कि नैंसी का विमान आठ फाइटर जेट की निगरानी में घेरकर उतारा गया है।
वर्ल्ड वॉर का खतरा
नैंसी की इस यात्रा से चीन व अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार ताइवन बॉर्डर पर चीन के युद्धपोत व टेंकर तैनात हो गए हैं। ताइपे एयरपोर्ट की सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है। नैंसी पेलोसी जिस होटल हयात रेजिडेंसी में रुकेंगी उसकी वहां आसपास का क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पेलोसी के ताइवान यात्रा से चीन बौखला गया है।
एयर टैफिक बढ़ाया
इससे पहले चीन ने नैंसी की ताइवान यात्रा को लेकर एक बार फिर चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी है। चीन ने कहा था कि अगर नैंसी पेलोसी ताइवान का दौरा करती है तो अमेरिका को इसकी कीमत चुकानी होगी। चीनी सेना ने ताइवान के पास वाले ज़ियामेन शहर के आसपास एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बढ़ा दिया है। द स्ट्रेट टाइम्स के अनुसार, पेलोसी की यात्रा को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है। बता दें कि नैंसी पेलोसी मंगलवार को अपने इंडो-पैसिफिक दौरे के दूसरे चरण के तहत मलेशिया पहुंचीं।