---विज्ञापन---

700 कारें, 4 हजार करोड़ का महल और 8 जेट; जानिए कौन है दुनिया का सबसे अमीर परिवार

World's Richest Family : ब्लूमबर्ग ने World's Richest Families 2023 की लिस्ट जारी की है। सबसे अमीर इंसान के पास 700 कारें, 4 हजार करोड़ का महल और 8 जेट हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 19, 2024 18:53
Share :
Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान

क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे अमीर परिवार कौन सा है? सबसे अमीर परिवार में कितने सदस्य हैं और कुल कितनी संपत्ति है? ब्लूमबर्ग ने World’s Richest Families 2023 की लिस्ट जारी की है, जिसमें सबसे अमीर परिवार की लिस्ट में शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को पहला स्थान दिया है।

कितनी संपत्ति के मालिक हैं शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान?

---विज्ञापन---

शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान शाही परिवार के पास 4,078 करोड़ रुपये का विशाल महल है। यह महल 94 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 350,000 क्रिस्टल से बना एक झूमर लगा हुआ है। इस शाही परिवार के पास आठ निजी जेट और एक लोकप्रिय फुटबॉल क्लब भी है।

वहीं इस परिवार के पास दुनिया का लगभग छह प्रतिशत तेल भंडार है। मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब, गायिका रिहाना के सौंदर्य ब्रांड फेंटी, एलोन मस्क के स्पेस एक्स समेत कई अन्य कंपनियों में साझेदारी है। राष्ट्रपति के भाई तहनून बिन जायद अल नाहयान, परिवार की मुख्य निवेश कंपनी के प्रमुख हैं, जिसका मूल्य पिछले पांच वर्षों में लगभग 28,000 प्रतिशत बढ़ गया है। कंपनी का वर्तमान मूल्य $235 बिलियन है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Watch Video : ‘छोटा हाथी’ पर सवार बड़ा हाथी, वीडियो देख लोगों को नहीं हो रहा यकीन

700 कारें !

अबू धाबी शासक के छोटे भाई शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान के पास 700 से अधिक कारों का कलेक्शन है। दुनिया की सबसे बड़ी सुव, पांच बुगाटी वेरॉन, एक लेम्बोर्गिनी रेवेंटन, एक मर्सिडीज-बेंज CLK GTR, एक फेरारी 599XX और एक मैकलेरन MC12 शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :  भीड़ के सामने भावुक हुए पीएम मोदी, लड़खड़ाती जुबान में कही ये बात; देखिए वीडियो

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के 18 भाई और 11 बहनें हैं। इतना ही नहीं, इनके नौ बच्चे और 18 पोते-पोतियां भी हैं। हाल ही UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत एक दौरे पर आए थे।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 19, 2024 06:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें