Biggest Excuses For Coming Late Office: अक्सर ऑफिस पहुंचने पर कर्मचारी कुछ ना कुछ कारण जरूर बताते हैं। लेट पहुंचने पर बॉस भी मुंह टेढ़ा करते हैं और हिदायत देते हैं लेकिन कुछ बहाने ऐसे होते हैं, जिनके आगे बॉस भी पिघल सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बहाने बताने जा रहे हैं, जिसका खूब उपयोग किया जाता है। अगर आप एम्प्लॉई है तो इन कारणों से खुद को रिलेट कर पाएंगे।
ट्रैफिक
कई बार लोग सच में ट्रैफिक की वजह से ऑफिस पहुंचने में लेट हो जाते हैं लेकिन बहाने के तौर पर भी इसे सबसे अधिक उपयोग किया जाता है। ये ऐसा कारण है, शायद जिसका कोई सबूत मिलला भी मुश्किल होता है।
परिवार में कोई बीमार हो गया।
लेट पहुंचने पर ये सबसे ज्यादा दिए जाने वाले बहानों में से एक है। इसका उपयोग अक्सर लोग करते हैं और परिवार के किसी एक सदस्य के बीमार होने की बात करते हैं लेकिन कहा जाता है कि इसका अक्सर लोग बहाने के तौर पर ही उपयोग करते हैं।
गाड़ी खराब होना
अब जब आपका साधन ही खराब हो जायेगा तो ऑफिस पहुंचने में देरी होगी ही। रास्ते में कार या बाइक खराब हो गई, ये बताना भी एक अच्छा कारण होता है।
कामवाली ही नहीं आई
अक्सर लोग घर के काम के लिए कामवाली रखते हैं, अगर कामवाली ना आए तो घर का काम भी करना पड़ जाता है, ऐसे में लोग इसका बहाना भी बनाते हैं।
यह भी पढ़ें : दुनिया में सबसे ज्यादा बोला जाने वाला झूठ कौन सा है? जानें ऐसे ही सवालों के जवाब
पुलिस ने रोक लिया
सड़क मार्ग से आने-जाने वाले लोग अक्सर पुलिस द्वारा रोके जाने का भी बहाना बनाते हैं। कभी गाड़ी का कागज को लेकर तो कभी ट्रैफिक मूवमेंट को लेकर लोग पुलिस पर लेट होने का ठीकरा फोड़ देते हैं।
मेरा पेट (Pet) गायब हो गया
जब लोगों के पास कोई बहाना नहीं बचता तो लोग पेट (Pet) को भी बीच में ले आते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार कई लोग यह भी कहते हैं कि उनका पालतू घर से भाग गया था, इसलिए ऑफिस पहुंचने में देर हो गई।
नहीं आ रहा था पानी
जब घर में पानी ही नहीं आएगा तो लोग फ्रेश कैसे होंगे? और ऑफिस कैसे जा सकेंगे? ऐसे में एक सबसे कारगर बहानों में से एक है।
यह भी पढ़ें : किस देश में आपत्तिजनक इशारों और अपशब्दों का प्रयोग है गैरकानूनी? जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब
तबियत ठीक नहीं लग रही थी
वैसे तो तबियत को लेकर सबसे अधिक बहाने बनाये जाते हैं लेकिन देर होने पर भी लोग इसी बहाने का उपयोग करते हैं।
बैग हो गया चोरी
कुछ लोग तो यह भी कह देते हैं कि ऑफिस आने के दौरान उनका बैग, पर्स, मोबाइल चोरी हो गया, इस वजह से ऑफिस आने में देर हो गए।
किसी की मदद करने लगा
ऑफिस में देर आने पर जब कई बहाने कारगर साबित नहीं हुए और बॉस ने फटकार लगा दी तो ‘बीच रास्ते में किसी की मदद’ करने का बहाना उपयोग किया जाने लगा। यह कारगर है और इमोशनल होने की वजह से बॉस भी ज्यादा नहीं बोलते।