TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ का भोजपुरी रैप वर्जन आपने सुना क्या? सोशल मीडिया यूजर्स बोले- मजा आ गईल भाई

Mera Dil Ye Pukare Aaja Bhojpuri version: लता मंगेशकर का गाया हुआ गाना ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ सोशल मीडिया पर इनदिनों लगातार किसी न किसी वजह से टॉप लिस्ट में बना रहता है। अब इस गाने का भोजपुरी रैप वर्जन आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि लता […]

Mera Dil Ye Pukare Aaja Bhojpuri version: लता मंगेशकर का गाया हुआ गाना 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' सोशल मीडिया पर इनदिनों लगातार किसी न किसी वजह से टॉप लिस्ट में बना रहता है। अब इस गाने का भोजपुरी रैप वर्जन आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि लता मंगेश्कर के इस गाने पर पाकिस्तानी लड़की आयशा ने डांस किया था जिसके बाद ये गाना फिर से ट्रेंड में आ गया। ये गाना सोशल मीडिया पर सुपरहीट बना हुआ है। इस गाने के कई वर्जन इंटरनेट पर मौजूद हैं। अब, इस ट्रैक का एक भोजपुरी वर्जन इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। अगर आपने इसे नहीं देखा है, तो इसे देखें और सुनें। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस जबरदस्त करार दिया है। और पढ़िए -Farzi Trailer: वेब सीरीज ‘फर्जी’ का ट्रेलर रिलीज, ओटीटी पर शाहिद कपूर की धांसू एंट्री

बिहार जिप्सी सोल नाम के यूट्यूब चैनल पर किया गया है शेयर

वायरल हो रहे इस वीडियो को बिहारी जिप्सी सोल नाम के एक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया था। क्लिप में, मेरा दिल ये पुकारे आजा को ऋषि राज ने भोजपुरी में गाया है। इसका टैग यूपीएससी वाला लव दिया गया है। वीडियो में शुरू में आयशा के कुछ स्टेप दिखते हैं फिर ऋषि राज का रैप शुरू हो जाता है। 13 जनवरी को ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को अब तक 25 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट्स में सिंगर-रैपर ऋषि राज की जमकर सराहना की है। एक यूजर ने लिखा, "जबरदस्त भाई।" और पढ़िए -Gadar: सीक्वल से पहले थिएटर्स में एक बार फिर रिलीज होगी ‘गदर’, सनी देओल उखाड़ेंगे हैंडपंप, जानिए डेट बता दें कि मेरा दिल ये पुकारे आजा 1954 में आई फिल्म नागिन का एक गाना है। खैर, आप भी इस गाने के भोजपुरी वर्जन का मजा लीजिए। और पढ़िए - मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  


Topics:

---विज्ञापन---