---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Ghibli के लिए बेंगलुरु पुलिस ने लोगों को दी चेतावनी, बोली- ये खतरनाक…

बेंगलुरु पुलिस ने गिबली की दुनिया का इस्तेमाल कर कानून तोड़ने वालों को चेतावनी दी है। AI-जनरेटेड वीडियो में दिखाया गया कि सड़क पर स्टंट करना खतरनाक है और नियमों का पालन करना जरूरी है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 30, 2025 22:21

स्टूडियो गिबली का खूब चलन है, सोशल मीडिया पर लोग इसके जरिए अपनी फोटो बनाकर खूब शेयर कर रहे हैं। बेंगलुरु पुलिस ने भी इसका फायदा उठाया है और इसका इस्तेमाल कर लोगों को कानून पालन न करने वालों को सावधान किया है। रविवार को बेंगलुरु पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें AI-जनरेटेड वीडियो के साथ चेतावनी दी गई कि गिबली की दुनिया में भी कानून तोड़ना खतरनाक है।

इस क्लिप में एक राइडर को दोपहिया चलते वक्त कानून तोड़ते दिखाया गया है, इसके बाद उसे पुलिस ने पकड़ा और फिर पुलिस स्टेशन ले गई, जहां पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। वीडियो शेयर कर पुलिस की तरफ से लिखा गया, “गिबली की मनमौजी दुनिया में भी, व्हीलिंग कोई काल्पनिक कहानी नहीं है – यह खतरनाक और दंडनीय है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए, यातायात नियमों का पालन करें। जिम्मेदारी से सवारी करें!”

---विज्ञापन---

पुलिस से लोगों ने पूछे सवाल

दरअसल, बेंगलुरु पुलिस ने एक वास्तविक शख्स की फोटो का इस्तेमाल किया, जिस पर सड़क पर बाइक से स्टंट करने के बाद कार्रवाई की गई थी। पुलिस की इस क्रिएटिविटी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, जवाब में एक शख्स ने यह भी पूछ लिया कि उन लोगों के बारे में क्या जो खुलेआम कानून का उल्लंघन करते हैं और यातायात के नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाते हैं?

एक अन्य ने लिखा कि कृपया उन लोगों पर तगड़ी फाइन लगाएं, जो नियमों का पालन नहीं करते और दूसरों की जान खतरे में डालते हैं। एक अन्य ने लिखा कि गिबली की दुनिया में आपका स्वागत है।

यह भी पढ़ें : खतरनाक बातचीत के लिए इमोजी का इस्तेमाल कर रहे बच्चे, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

बता दें कि OpenAI के चैटजीपीटी में कुछ देर के लिए समस्या आ गई क्योंकि विश्वभर के लोग इस प्लेटफॉर्म पर अपना गिबली अवतार बनाने के लिए टूट पड़े। ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा कि यह देखना बहुत मजेदार है कि लोग चैटजीपीटी से बनी पिक्चर को पसंद कर रहे हैं, लेकिन इससे हमारे जीपीयू में समस्या आ रही है। हम इस पर काम कर रहे हैं और इसे जल्द ही अपडेट किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 30, 2025 09:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें