---विज्ञापन---

‘बाघिन के प्यार में वेजिटेरियन बन गया’, बाघ के घास खाते वायरल वीडियो पर लोग ले रहे मजे

Tiger Cub Grass Eating : बाघ के घास खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाघ, घास क्यों खाते हैं?

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 12, 2024 15:12
Share :
Tiger Eating Grass
Tiger Eating Grass Viral Video

Tiger Cub Grass Eating: ‘शेर कभी घास नहीं खाता’, ये कहावत या बोली तो आपने कई बार सुनी होगी लेकिन क्या कभी बाघ को घास खाते हुए देखा है? शायद नहीं देखा होगा, क्योंकि ये साधारण तौर पर देखने को ही नहीं मिलता। आखिर घास क्यों खाते हैं बाघ? सोशल मीडिया पर एक बाघ के घास खाने का वीडियो वायरल है, इस पर लोगों की खूब मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में एक बाघ पानी के किनारे उगे घास को खाता दिखाई दे रहा है। बाघ पानी के किनारे आराम से बैठकर घास खा रहा है। इस दौरान वहां पहुंचे कुछ पर्यटक यह देखकर हैरान रह गए।

---विज्ञापन---

वीडियो पर क्या कमेंट्स कर रहे लोग?

एक ने लिखा कि अरे यार बाघ भी घास खाता है, पनपथा बफर जोन में अंचभित कर देने वाला नजारा देखने को मिला। एक ने लिखा कि जो कभी देखने को नहीं मिला, वो अब खूब देखने को मिल रहा है। एक ने लिखा कि मोदी जी के राज में कुछ भी हो सकता है। एक ने लिखा कि वह जिस बाघिन से प्यार करता है वो शायद वेजिटेरियन होगी।

---विज्ञापन---


एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये सब क्या देखना पड़ रहा है, अच्छा हुआ कि मैं यह सब देख सकता हूं। वरना लोग कहते थे कि बाघ घास नहीं खाता। एक अन्य ने लिखा कि कभी कभी वेज खा लेना चाहिए। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि हो सकता है ये भी नॉनवेज का त्याग करना चाहता हो। एक ने लिखा कि यह सब साधारण है, जानवर ऐसा करते हैं।

यह भी पढ़ें : अपनी ही शादी में पीकर टुन्न हो गया दूल्हा; देखिए कैसे पूरा हुआ विवाह

घास क्यों खाते हैं बाघ, बाघिन?
डॉक्टर्स के मुताबिक, बाघ, बाघिन और उनके शावकों को जब पाचन से जुड़ी समस्या होती है तो वह घास खाते हैं। यह एक साधारण सी बात है। बता दें कि कई बार कुत्ते भी घास खाते दिखाई देते हैं। कहा जाता है कि पाचन क्रिया से जुड़ी समस्या से छुटकारा पाने के लिए ही ये घास खाते हैं।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 12, 2024 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें