Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको रोज अजीबोगरीब वीडियो देखने को मिल जाते हैं, कभी कोई होठों पर मिर्च लगाता नजर आता है तो कोई अलग-अलग फूड आइटम्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते नजर आता है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सारा स्टीवंसन नाम की मशहूर ऑस्ट्रेलियाई इंफ्लुएंसर अपने सहकर्मियों को अपना ब्रेस्ट मिल्क ऑफर करती है। ये वीडियो इनकी क्रिसमस पार्टी का है। वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है। जहां कुछ ने इसे स्वीकार किया, वहीं कुछ को ये अजीब लगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।
वीडियो पर आए लाखों व्यूज
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए सारा के वीडियो पर 14 लाख से ज्यादा व्यूज और 24000 से ज्यादा लाइक्स हैं। आपको बता दें कि सारा स्टीवंसन एक फेमस इंफ्लुएंसर हैं, जिनके 12 लाख फॉलोअर्स हैं। इस वीडियो में आप सारा को ब्रेस्ट पंप का इस्तेमाल करते देख सकते हैं, जिसके बाद वो इसे अपने दोस्तों और पति को ऑफर करती हैं। कुछ दोस्तों ने इसका स्वागत किया, वहीं कुछ ने इसके लिए इंकार किया, जिसमें स्टीवंसन के पति भी शामिल थे। यहां हम आपके लिए उस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
तेजी से वायरल हुआ वीडियो
सारा का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही इस वीडियो पर बहुत से लोगों ने कमेंट करके प्रतिक्रियाएं दी हैं। जहां कुछ यूजर वीडियो को देखकर हैरान दिखें, वहीं कुछ ने अपने अनुभव शेयर करते हुए इसका सपोर्ट किया। एक यूजर ने लिखा कि मैंने इसे अपनी सुबह की चाय में इस्तेमाल किया है। वहीं एक यूजर ने कहा कि मैंने 3 बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग कराई है, लेकिन कभी भी खुद इसका इस्तेमाल नहीं किया है। एक यूजर ने बताया कि मेरे पति ने इसे आजमाया, ब्रेस्ट फीडिंग बंद करने से पहले उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या वे इससे प्रोटीन शेक बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Setagaya family Massacre: 4 कत्ल…आइसक्रीम खाकर छोड़ा DNA; 28,000 पुलिस वाले भी नहीं सुलझा पाए केस