सदियों पुरानी स्थापत्य कला के हम गुण गाते नहीं थकते कि हमारे पूर्वज कितने बड़े कलाकार थे, लेकिन यह कला ऐसा लगता है कि आजकल कम होने की बजाय कुछ बढ़ी है। अक्सर यह भी देखने में आता है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे बहुत से भीड़-भाड़ वाले महानगरों में अक्सर जमीन के लिए मारा-मारी होती है, इसीलिए ज्यादातर लोग फ्लैट्स में बस गए हैं। इसी महानगरीय संस्कृति में कुछ ऐसे भी है, जिनके बस में बड़े रकबे के फ्लैट्स खरीदना नहीं है। इन लोगों ने गली जैसी थोड़ी जगह में ही अपने सपनों का महल बना लिया है। हालांकि इन्हें यकीन नहीं होता कि क्या ऐसे भी घर बनते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें दो फीट जगह में दो मंजिला और 4 फीट जगह में तीन मंजिला इमारत खड़ी दिखाई दे रही हैं।
<
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
>
इस अनाेखे वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @rk_खान_फैक्ट्स से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ‘चार फीट की जगह में तीन मंजिला घर…’। इस वीडियो में दो ऐसे घरों को दिखाया गया है, जिन्हें देखकर लोग हैरान हैं। पहला घर तीन मंजिला है और 4 फीट के प्लॉट पर बना है, जबकि दूसरा मकान दो मंजिला है और दो फीट की जगह में कई दुकानें बनी हुई हैं। कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा है कि इतनी कम जगह में कोई दो या तीन मंजिला घर कैसे बना सकता है। दरअसल, इन दोनों घरों को देखकर लोग पूछ रहे हैं कि अगर भूकंप आया तो इनका क्या होगा?
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के वो 10 खूबसूरत शहर, जहां रहते हैं भूत! वैज्ञानिकों का दावा-अक्सर लोगों का पीछा करती हैं भटकती आत्माएं
ऊपर जाने को गैलरी भी कराई गई है उपलब्ध
वायरल वीडियो में एक शख्स इन अनोखे घरों को दिखाते हुए कह रहा है, ‘इंजीनियर ने कितना दिमाग लगाया है, चार फीट की जगह पर तीन मंजिला घर बनाकर गली के अंदर खड़ा कर दिया है। आप देखेंगे कि सड़क के नीचे केवल चार फीट की गैलरी उपलब्ध कराई गई है। इतनी सी जगह में ऊपर जाने के लिए सीढ़ियाँ हैं और बाहर एक दरवाजा भी है। इसके बाद वीडियो में एक और ऐसा घर दिखाया गया है, जिसे देखकर कई लोग हैरान हो गए हैं। दरअसल, शख्स का कहना है कि आप 2 फीट की जगह में एक लाइन में बनी दुकानें और उसके ऊपर दो मंजिला घर बना हुआ देख सकते हैं।