Akshara Singh Viral Video: भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कभी उनका नाम पवन सिंह के साथ जोड़ा जाता है तो कभी इवेंट के दौरान बदतमीजी का शिकार हो जाती हैं। वहीं अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आज हम भोजपुरी सिनेमा की जान और लाखों लोगों की धड़कन अक्षरा सिंह 5 वायरल वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं जो वायरल होते ही सुर्खियों में छा गए।
कैसे इवेंट के दौरान हुई बदतमीजी
अक्षरा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस किसी इवेंट के दौरान मंच पर परफॉर्मेंस करने के लिए जाती हैं, लेकिन एक फैन द्वारा उन पर नोटों की बारिश करने पर वो गुस्सा हो जाती हैं। गुस्से में लाल अक्षरा सिंह तुरंत स्टेज पर माइक किसी और को दे नीचे उतर आती हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हाईजैक ट्रेन के बंधकों के वीडियो आए सामने, जानें कैसे हैं हालात?
रील बनाती दिखीं अक्षरा
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो एक्टिंग तो करती हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर रील बनाने में भी माहिर हैं।
इस वीडियो में वो किसी आदमी के साथ रील बनाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस साड़ी में काफी सुंदर लग रही हैं।
अजीब से डांस स्टेप करती नजर आई अक्षरा सिंह
इस वीडियो में भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह अजीब से डांस स्टेप करती नजर आ रही हैं। सीक्विन ब्लैक आउटफिट में एक्ट्रेस ने मंच पर जमकर डांस किया।
हालांकि उनके डांस मूव्स कुछ अजीब लग रहे हैं।
बाइक पर स्टंट करती आईं नजर
भोजपुरी एक्ट्रेस न सिर्फ एक्टिंग करने में माहिर हैं बल्कि बाइक चलाने में भी उनका कोई जवाब नहीं है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक आदमी को पीछे बिठा वो बड़े रौब से बाइक चलाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देख हर कोई उनके हुनर की तारीफ कर रहा है।
akshara singh, akshara singh song, akshara singh ka gana, akshara singh new song, akshara singh bhojpuri song, akshara singh hits, akshara singh official, akshara singh ka new gana, akshara singh viral video, #aksharasinghbhojpuri gana, #aksharasingh ka pic.twitter.com/mB8EK16kDv
— Hashtags Hindi (@AnoopSihag20) June 15, 2023
हालांकि कम ही होता है कि महिला बाइक चलाने में एक्सपर्ट हो, लेकिन अक्षरा तो मल्टी टैलेंटेड हैं।
होली पर मस्ती करती दिखीं
अक्षरा सिंह का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो होली के रंग में रंगी महिलाओं संग थिरकती नजर आ रही हैं।
हालांकि ये वीडियो लेटेस्ट नहीं हैं, लेकिन वायरल हो रहा है। जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सीरियल किलर सिस्टर्स कौन? जिन्हें 9 बच्चों की हत्या में मिली फांसी, उम्रकैद में बदली