---विज्ञापन---

“मोदी जी को भी बुला लो खाने पे!” अनुपम खेर की मां दुलारी का एलान, वायरल हो रहा वीडियो

Anupam Kher Mother Viral Video: अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी मां का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें दुलारी देवी कह रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खाने पर बुलाना चाहिए। वह क्यों हमारे साथ खाना नहीं खा सकते?

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 18, 2024 20:35
Share :
Anupam Kher Mother Narendra Modi
अपनी मां के साथ अनुपम खेर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Anupam Kher Mother Viral Video: अभिनेता अनुपम खेर अपनी मां का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अभिनेता की मां दुलारी देवी की बातें लोगों को भी खूब पसंद आती हैं। अब दुलारी देवी ने अनुमान खेर से कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खाने पर आमंत्रित करें।

खाना खाने बैठे अनुपम खेर बता रहे थे कि आज उन्हें खाने में क्या क्या मिला है। इस दौरान वह टीवी भी देख रहे थे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात हो रही थी। अनुपम खेर के साथ ही उनकी मां और उनके भाई भी वहां मौजूद थे। जैसे ही अनुपम खेर ने पीएम मोदी का जिक्र किया तो उनकी मां ने कहा, उन्हें भी खाने पर बुला लो।

अनुपम खेर की मां ने कहा कि मोदी जी को भी बुलाओ खाने पर। कहना, मेरी मां आपकी मां है। उनको क्यों नहीं बुलाना? इस पर अनुपम खेर ने कहा कि उनको खाने पर बुलाएं? उनके पास कोई और काम नहीं है क्या? इस पर मां ने कहा कि सबको काम है लेकिन खाना तो खाना ही है।


वीडियो शेयर कर अनुपम खेर ने लिखा, “मोदी जी को भी बुला लो खाने पे!” माता दुलारी का ऐलान! मां कुछ भी बोल सकती है और बोलती है। पूरे विश्वास से। अब देखिए ये वीडियो! और जरा समझाइये मेरी माता जी को कि मोदी जी देश के प्रधान मंत्री। उनको खाने पे बुलाना थोड़ा कठिन होगा! ”

अनुपम खेर का यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक ने लिखा कि ऐसा होता है EVM हैक, लोग दिल से पीएम मोदी की रेस्पेक्ट करते हैं। एक ने लिखा कि आप तो इतना सब खा रहे हैं। मैंने सुना है कि प्रधानमंत्री जी सिर्फ खिचड़ी खाते हैं। एक ने लिखा कि ऐसा ना कहिए अनुपम खेर जी, मोदी जी को समझना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है , पता नहीं कब पधार जाएं।

यह भी पढ़ें : शायराना अंदाज में बिजली विभाग ने मांगा बकाया बिल, लोग बोले- धमकाने ये कैसा तरीका?

एक अन्य ने लिखा कि माना कि प्रधानमंत्री हैं, व्यस्त होंगे पर मोदीजी का कोई भरोसा नहीं, आ भी सकते हैं। आखिर एक मां का बुलावा है। एक ने लिखा कि इतना सबकुछ करने के बाद भी आपको टिकट नहीं मिल रहा है अनुपम जी। एक ने लिखा कि किसान की खाते हो और मोदी की गाते हो।

First published on: Feb 18, 2024 08:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें