---विज्ञापन---

बम की तरह AC फटने का वीडियो वायरल; देखें कैसे धू-धू कर जला एयर कंडीशनर!

AC Compressor Blast Video Viral: दिल्ली और नोएडा के बाद अब पंजाब में भी एसी फटने की घटना सामने आई है। इस समय पंजाब जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एसी का आउटडोर आग की लपटों में घिरा हुआ नजर आ रहा है।

Edited By : Nidhi Jain | Updated: May 31, 2024 12:33
Share :
AC Compressor Blast Video Viral

AC Compressor Blast Video Viral: देश के कई राज्यों में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। चिलचिलाती धूप और लू के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। हालांकि इस बीच एसी ब्लास्ट होने की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहले दिल्ली, फिर नोएडा और अब पंजाब में घर की छत पर रखा AC का आउटडोर बम की तरह फट गया है। सोशल मीडिया पर इस समय पंजाब में मौजूद एक घर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि AC का आउटडोर धू-धू कर जला रहा है।

ये भी पढ़ें- Summer Useful Tips: आपकी इन लापरवाही से फट सकता है AC! जानिए बचाव का तरीका

---विज्ञापन---

AC आउटडोर यूनिट में लगी आग

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पंजाब के रोपड़ जिले का है, जिसमें चिलचिलाती धूप के बीच एसी का आउटडोर यूनिट जलते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो विवेक सिंह नाम के यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में मौजूद शख्स बता रहा है कि एसी यूनिट में स्टेबलाइजर नहीं लगा था, जिसकी वजह से आउटडोर में आग लगी है।

इस वजह से ब्लास्ट होते हैं एसी

वीडियो के कैप्शन में विवेक सिंह ने लिखा कि पंजाब के रोपड़ से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अत्यधिक गर्मी की वजह से एसी जलते हुए दिखाई दे रहा है। लेकिन इसके अलावा एसी के फटने की कुछ ओर वजह भी हैं। जैसे कि करंट को संतुलित करने के लिए स्टेबलाइजर नहीं लगाना। धूप से एसी यूनिट को बचाने के लिए प्लास्टिक शेड नहीं होना और लगातार कई-कई घंटों-घंटों तक एसी का इस्तेमाल करना।

AC को Blast होने से कैसे बचाएं?

  • गर्म जगह पर AC का आउटडोर न रखें।
  • तांबे की तार का इस्तेमाल करें।
  • एसी में मौजूद एयर फिल्टर को महीने में एक बार जरूर साफ करें।
  • लंबे समय तक एसी का इस्तेमाल न करें।

ये भी पढ़ें- AC चलाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, बम की तरह हो सकता है ब्लास्ट

HISTORY

Written By

Nidhi Jain

First published on: May 31, 2024 12:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें