सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरतअंगेज वीडियो वायरल हुआ है। मेट्रो में आपने अक्सर देखा होगा कि सीट के लिए कितनी मारामारी लगी रहती है। ऐसे में कुछ लोग होते हैं, भीड़ से भरी मेट्रो में भी अपने बैठने के लिए जुगाड़ से जगह बना लेते हैं।
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स जिसे बैठने के लिए सीट नहीं मिली तो उसे कुछ ऐसी हरकत की, जिससे उसके लिए सभी लोग अपनी सीट छोड़कर उठ गए। वो महिलाओं से भरी सीट के पास पहले जाता है और उल्टी करने का ड्रामा करता है। उसकी हरकत से महिलाएं घबरा जाती है और अपनी सीट छोड़कर खड़ी हो जाती है। एक-एक कर सभी महिलांए अपनी सीट को छोड़कर भाग जाती हैं। सीट खाली होते ही वो शख्स तुरंत पसर कर बैठ जाता है।
लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को videonation.teb नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। मेट्रो में शख्सवीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘भरी मेट्रो में सीट पाने के लिए लड़के ने लगाया जुगाड़।