Snail Found In Hotel Salad Video Viral:: काम और व्यस्तता के चलते आजकल लोग ऑनलाइन साइट्स से खाना मंगाकर खाने लगे हैं। कुछ लोगों का तो यह शौक बनता जा रहा है। झटपट होटल और रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर कर देते हैं। न कुक करने की टेंशन, न बर्तन धोने का झंझट। अगर आप भी हमेशा यही करते हैं तो सावधान हो जाइये। यह इसलिए कह रहे हैं, क्योकि हाल में ही बेंगलुरू के एक शख्स ने रेस्टोरेंट से सलाद ऑर्डर किया। जब वह सलाद प्लेट में निकालता है तो वह हैरान रह जाता है, यह देखकर कि उसमें उसे जिंदा घोंघा रेंग रहा था। उसने तुरंत वीडियो बना लिया। इस बात की जानकारी खुद कस्टमर धवल सिंह ने अपने X अकाउंट पर वीडियो अपलोड करके दी।
Never ordering from @LeonGrill ever again!@SwiggyCares do whatever you can to ensure this shit doesn't happen to others…
Blr folks take note
Ughhhhh pic.twitter.com/iz9aCsJiW9---विज्ञापन---— Dhaval singh (@Dhavalsingh7) December 15, 2023
यह भी पढ़े: आर्ट हो तो ऐसी, कागज पर उकेरी महिला से कराया सेम टू सेम डांस, वीडियो वायरल
सलाद और कोल्ड ड्रिंक की थी ऑर्डर
धवल सिंह वीडियो पोस्ट करके बताते हैं कि उन्होंने सलाद के साथ कोल्ड ड्रिंक भी मंगाई थी, लेकिन उसका भी स्वाद अच्छा नहीं था। इस रेस्टोरेंट चेन से उन्होंने ‘स्विगी’ के माध्यम से सलाद मंगवाया था। धवल ने लोगों को चेताया कि इस रेस्टोरेंट से किसी भी आइटम का ऑर्डर न करें। उन्होंने रेस्टोरेंट को टैग करते हुए आगाह किया कि इस तरह की घटना भविष्य में नहीं होनी चाहिए।
खाना ऑर्डर करते समय रेटिंग जरूर चेक करें
धवल ने वीडियो के जरिए लोगों को सतर्क किया। उनकी चेतावनी के बाद रेस्टोरेंट को आने वाले भविष्य में दोबारा ऐसी गलती से बचना होगा। इस घटना से यह साफ होता है कि लोगों को खाना ऑर्डर करते समय सतर्क रहना चाहिए, विशेषकर जब वे ऑनलाइन डिलीवरी सेवाएं इस्तेमाल कर रहे हैं। स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए, उन्हें रेस्टोरेंट का चयन करने से पहले उसकी रेटिंग जरूर देखनी चाहिए।