---विज्ञापन---

10 रुपये के पैकेट में मिले 5 चिप्स! फोटो हो रही वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर एक शख्स ने चिप्स के एक पैकेट की फोटो शेयर की है. जिसमें सिर्फ 5 चिप्स ही थे ।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 20, 2024 17:19
Share :
Literally 5 chips for ₹10
₹10 के पैकेट में मिले 5 चिप्स

5 chips for ₹10 :बाजार में मिलने वाले चिप्स के पैकेट में हवा भरी होती है, ये हम सभी जानते हैं लेकिन अगर आप 10 रुपये में चिप्स का पैकेट खरीदें और उसमें आपको सिर्फ 5 चिप्स मिले तो हैरानी और निराशा जरूर होगी। एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ जब उसे चिप्स के पैकेट में सिर्फ 5 चिप्स मिले तो उसने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।

Reddit पर “NoSmell3978” नाम के यूजर ने ‘टू यम्म चिप्स पैकेट’ की एक फोटो शेयर की है। दावा है कि इसमें सिर्फ 5 चिप्स ही थे। उन्होंने दावा किया है कि टू यम्म स्पाइसी चिली पोटैटो वेफर्स के एक पैकेट के लिए 10 रुपये दिया था लेकिन जब उन्होंने पैकेट को खोला तो हैरान रह गए क्योंकि उसमें सिर्फ 5 चिप्स ही थे।

---विज्ञापन---

फोटो शेयर कर यूजर ने लिखा कि “क्या कोई तरीका है जिससे मैं शिकायत कर सकूं और कंपनी को बता सकूं? सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो गई और इस पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं।

Literally 5 chips for ₹10
byu/NoSmell3978 inindiasocial

---विज्ञापन---

एक यूजर ने लिखा कि वह तुम्हें स्वस्थ रखना चाहते हैं क्योंकि ये हेल्दी नहीं होता है। एक ने लिखा कि झूठ मत बोलो, तुमने बाकी का खा लिया होगा। एक ने लिखा कि इसमें गलत क्या है, पैकेट पर भी सिर्फ पांच ही चिप्स छापे गए हैं, उतना ही तो दिया है। ईमानदारी की कद्र ही नहीं है। एक ने लिखा कि चिप्स के पैकेट पर 50 % एक्स्ट्रा लिखा हुआ है, इस हिसाब से आपके हिस्से में सिर्फ ढाई चिप्स ही आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : जब अयोध्या में खुद प्रकट हो गए ‘श्री राम’, खाए शबरी के बेर; लक्ष्मण और सीता भी थे साथ

एक ने लिखा कि ऐसे इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। पैकेट खोलने का वीडियो तो बनाया ही नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाई शुक्र मना कि 50 प्रतिशत एक्स्ट्रा मिला है। एक अन्य ने लिखा कि भाई समझ सकता हूं आपका भारी नुकसान हो गया है।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 20, 2024 05:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें