---विज्ञापन---

अमेरिका की 2 साल की बच्ची ने बनाया रिकॉर्ड, हाई IQ सोसायटी मेन्सा की मेंबर बनी, गिनीज ने खुद की पुष्टि

2 Years Girl Joined High IQ Society Mensa: हाई IQ सोसायटी में शामिल हुई इस बच्ची का नाम इस्ला मैकनाब है, जो अमेरिका के केंटकी में रहने वाली है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 28, 2023 19:38
Share :

2 Years Girl Joined High IQ Society Mensa: आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि ‘पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं’। इस कहावत को अमेरिका की एक बच्ची ने सच साबित कर दिया है। महज 2 साल की ये अमेरिकी बच्ची दुनिया के सबसे होशियार लोगों की लिस्ट में शामिल हो गई है। हाई IQ सोसायटी में शामिल हुई इस बच्ची का नाम इस्ला मैकनाब है, जो अमेरिका के केंटकी में रहने वाली है। बता दें कि मेन्सा दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी हाई IQ सोसायटी है। इस सोसायटी में शामिल होने के लिए इस्ला को कई टेस्ट दिये, जिसमें वो पास हुई। 2 साल की इस्ला का ये टैलेंट देखकर होस्ट भी हैरान हो गए।

---विज्ञापन---

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने की पुष्टि

हाई IQ सोसायटी में शामिल होने वाली इस्ला मैकनाब के एक्सट्रा ओडनरी इंटेलिजेंस की पुष्टि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी की है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, इस्ला ने स्टैनफोर्ड-बिनेट इंटेलिजेंस स्केल में 99 प्रतिशत स्कोर हासिल की है। इस प्रतिभाशाली बच्ची ने अपनी कम उम्र को मात देते हुए शानदार ज्ञान क्षमताओं का प्रदर्शन किया है।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

---विज्ञापन---

2% लोगों की लिस्ट में शामिल

मेन्सा सदस्य बनने के लिए, लोगों को स्टैंडर्डाइज्ड आईक्यू टेस्ट में 98 प्रतिशत या उससे अधिक मार्क्स प्राप्त करने होते हैं। इसका मतलब यह है कि इस्ला इंटेलिजेंस के मामले में टॉप 2% लोगों की लिस्ट में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: सरकारी नल से अचानक निकलने लगा दूध! बाल्टियों में भरकर ले गए लोग, क्या है सच्चाई?

पहले से ही है ब्रिलियंट 

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, इस्ला के माता-पिता (जेसन और अमांडा) ने बताया कि उनकी बेटी पहले से ही बहुत ब्रिलियंट थी और फोक्सड थी। महज एक साल की उम्र में, इस्ला ने अपने रंग, संख्याएं और वर्णमाला सीखना शुरू कर दिया। जेसन और अमांडा ने बताया कि महज 7 महीने के अंदर उनकी बेटी ने कुर्सियों, सोफा और टीवी जैसे घरेलू सामानों पहचनना शुरू कर दिया था।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Nov 28, 2023 07:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें