Viral News : फ्लाइट में सफर करने के कई नियम होते हैं। उड़ान भरने से पहले फ्लाइट में मौजूद सभी यात्रियों को सीट बेल्ट लगानी होती है, ऐसा ना करना खतरनाक हो सकता है इसलिए ये जरूरी है। हालांकि एक दस साल के बच्चे ने जब फ्लाइट में बैठने के बाद सीट बेल्ट लगाने इनकार कर दिया तो बच्चे के साथ ही उसके पिता को भी सजा दी गई।
मामला कोलंबिया का है। यहां एक दस साल के बच्चे ने उड़ान भरने से पहले सीट बेल्ट ही लगाने से इनकार कर दिया। फ्लाइट अटेंडेंट काफी देर तक बच्चे को समझती रहीं। अन्य स्टाफ भी बच्चे को मनाने में लगा रहा लेकिन वह किसी कीमत पर सीट बेल्ट पहनने के लिए तैयार नहीं हुआ।
बच्चे की जिद किए वजह से फ्लाइट लगातार देर हो रही थी, इससे पायलट ने कठोर फैसला लिया। फ्लाइट स्टाफ से नोटिस किया कि एक तरफ जहां स्टाफ बच्चे को मनाने में लगा हुआ था, किसी तरह से सीट बेल्ट पहनाने की कोशिश करता लेकिन उसके पिता का रवैया बड़ा ही निराशाजनक था।
Boy, 10, thrown off plane and father removed after refusing to wear seatbelthttps://t.co/YEkAVFgCu5 pic.twitter.com/rOqgRikYWg
---विज्ञापन---— Mirror World News (@MirrorWorldNews) June 15, 2024
फ्लाइट एक घंटे देर हो चुकी थी, पिता ने बच्चे को मनाने की कोशिश नहीं की तो पायलट ने बच्चे के साथ उसके पिता को भी फ्लाइट से नीचे उतारने का फैसला किया। दोनों को फ्लाइट से उतारा गया और फिर फ्लाइट ने उड़ान भरी। हालांकि एक महिला ने बाप बेटे के खिलाफ हुई कार्रवाई का विरोध किया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें : ट्रेन में सोते-सोते सिपाही ने कर दिया पेशाब, भीग गई नीचे बैठी महिला
इससे पहले एक शख्स विमान में ही शराब पीते हुए कैमरे में कैद हुआ था। वह भूल गया था कि वह फ्लाइट में बैठा हुआ है और फ्लाइट में शराब नहीं पी सकते। शख्स को पुलिस ने उड़ान भरने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। ऐसे ही एक यात्री ने उड़ान के दौरान ही दरवाजा खोलने की कोशिश किया था, वह इतने नशे में था कि भूल गया की विमान हवा में है।