---विज्ञापन---

Mahakumbh के लिए जानें आसान और तेज रास्ते, जिससे पहुंच सकते हैं सीधे संगम तट!

Mahakumbh 2025: यदि आप प्रयागराज जाने का विचार बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। ऐसा न करने पर आप महाकुंभ के रास्तों पर जाम में फंसकर परेशान हो सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 11, 2025 12:10
Share :
Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025
Mahakumbh 2025: मेले में अब से वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। केवल निर्धारित जगहों पर पार्किंग होगी। महकुंभ में 11 जिलों से आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान जारी किया गया है। स्नान के लिए श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ महाकुंभ में उमड़ रही है। भीड़ को संभालने के लिए महाकुंभ यातायात पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है जो 13 फरवरी सुबह आठ बजे तक लागू रहेगी। सोमवार रात 8 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में केवल प्रशासनिक और चिकित्सीय वाहनों को अनुमति होगी। दुसरे सभी प्रकार के वाहनों का मेले में आना मना हैं। श्रद्धालु अपने वाहनों को निर्धारित 36 पार्किंग जगहों में पार्क कर सकेंगे।

जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहन

  • चीनी मिल पार्किंग
  • पूरे सूरदास पार्किंग, गारापुर रोड
  • समयामाई मंदिर, कछार पार्किंग
  • बदरा सौनौटी, रहीमापुर मार्ग पर उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग

श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्क करके ओल्ड जीटी मार्ग से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहन

  • महुआ बाग, थाना झूंसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग)
  • सरस्वती पार्किंग, झूंसी रेलवे स्टेशन
  • नागेश्वर मंदिर पार्किंग
  • ज्ञान गंगा घाट, छतनाग पार्किंग
  • शिव मंदिर, उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग

पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करके छतनाग मार्ग से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

---विज्ञापन---

मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहन

  • देवरख, उपरहार पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी
  • टेंट सिटी पार्किंग, मदनुआ/मवईया/देवरख
  • ओमेक्स सिटी पार्किंग
  • गजिया पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी

पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करके अरैल बांध रोड से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

रीवा-बांदा-चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहन

  • नवप्रयागम पार्किंग, पूर्वी/पश्चिमी/विस्तार
  • एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग, यमुना पट्टी
  • महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग
  • मीरखपुर, कछार पार्किंग

पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करके ओल्ड रीवा मार्ग और न्यू रीवा मार्ग से अरैल बांध होकर पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

---विज्ञापन---

कानपुर-कौशांबी की तरफ से आने वाले वाहन

  • काली एक्सटेंशन, प्लाट नंबर 17 पार्किंग
  • इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, मैदान
  • दधिकांदो मैदान पार्किंग

पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करके जीटी जवाहर चौराहा से काली मार्ग पर पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

लखनऊ-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन

  • गंगेश्वर महादेव, कछार पार्किंग
  • नागवासुकि पार्किंग
  • बक्शी बांध, कछार पार्किंग
  • बड़ा बघाड़ा पार्किंग 1, 2 और 3
  • आईईआरटी पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी

पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करके नागवासुकि मार्ग से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

अयोध्या-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन

  • शिव बाबा पार्किंग

पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करके संगम लोअर मार्ग से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

पैदल आने के लिए रास्ता

  • संगम आने का पैदल रास्ता: संगम आने वाले श्रद्धालुओं को जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क पर आकर काली रैंप से होते हुए संगम अपर  रास्ते तक जाना होगा।
  • संगम से वापसी का रास्ता: संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग होते हुए इंटरलॉकिंग वापसी मार्ग, त्रिवेणी मार्ग से अपने शहर में लौट सकेंगे।
    महाकुंभ के लिए रेलवे स्टेशन

महाकुंभ के लिए रेलवे स्टेशन

महाकुंभ प्रयागराज रेलवे स्टेशन से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप प्रयागराज रेलवे स्टेशन से महाकुंभ जाने के लिए टैक्सी या ऑटो रिक्शा किराए पर ले सकते हैं जो आपको संगम तक पहुंचा देंगे। प्रयागराज में कुल 9 रेलवे स्टेशन हैं और इनसे मेले की दूरी इस प्रकार है –

  • प्रयागराज जंक्शन से मेले की दूरी 11 किलोमीटर है।
  • फाफामऊ जंक्शन से मेले की दूरी 18 किलोमीटर है।
  • प्रयाग जंक्शन से मेले की दूरी 9.5 किलोमीटर है।
  • प्रयागराज संगम से मेले की दूरी केवल 2.5 किलोमीटर है।
  • झूंसी से मेले की दूरी 3.5 किलोमीटर है।
  • प्रयागराज छिंक्की से मेले की दूरी 10 किलोमीटर है।
  • नैनी जंक्शन से मेले की दूरी 8 किलोमीटर है।
  • प्रयागराज रामबाग से मेले की दूरी 9 किलोमीटर है।
  • सूबेदार गंज से मेले की दूरी 14 किलोमीटर है।

महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन

  • अहमदाबाद-जंघई
  • साबरमती-बनारस
  • विश्वामित्री-बलिया

हर स्टेशन से संगम तक पहुंचने के लिए टैक्सी या ऑटो रिक्शा मिलते हैं।

यह भी पढे़ं: महाकुंभ का स्नान एक दिन में ऐसे करें प्लान, क्या आएंगी परेशानी और कैसे निदान?

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 11, 2025 11:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें