---विज्ञापन---

सीतामढ़ी में बनेगी मां सीता की इतनी फीट ऊंची प्रतिमा, महिला सांसदों ने लिया ये निर्णय

Sitamarhi: रामायण रिसर्च काउंसिल के तत्वावधान में सीतामढ़ी (बिहार) में मां सीताजी की 251 फीट ऊंची प्रतिमा और संबंधित क्षेत्र को शक्ति, पर्यटन एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की पहल की जा रही है। इस विषय पर मंगलवार को संसद भवन में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भारत सरकार के […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 8, 2023 21:33
Share :
Sita Mata 251 feet statue Sitamarhi
Sita Mata 251 feet statue Sitamarhi
Sitamarhi: रामायण रिसर्च काउंसिल के तत्वावधान में सीतामढ़ी (बिहार) में मां सीताजी की 251 फीट ऊंची प्रतिमा और संबंधित क्षेत्र को शक्ति, पर्यटन एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की पहल की जा रही है। इस विषय पर मंगलवार को संसद भवन में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भारत सरकार के रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने की।

बढ़-चढ़कर लेंगी हिस्सा 

इस बैठक में विभिन्न राज्यों से कई महिला सांसदों ने हिस्सा लिया। महिला सांसदों ने काउंसिल के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने आश्वस्त किया कि जहां भी उनकी आवश्यकता होगी, वह बढ़-चढ़कर इस कार्य में हिस्सा लेंगी। वे माता सीताजी की भी प्रतिमा की स्थापना की दिशा में हरसंभव प्रयास करेंगी।

इन सांसदों ने लिया हिस्सा 

बैठक में प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सीधी सांसद रीति पाठक, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, शिवहर सांसद रमा देवी, भिंड सांसद संध्या राय, छोटा उदयपुर सांसद गीताबेन राठवा, भरतपुर सांसद रंजिता कोली, गुवाहाटी सांसद क्वीन ओझा, टेहरी गढ़वाल सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, रायगढ़ सांसद गोमती साय, राजसमंद सांसद राजकुमारी दीया कुमारी, बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य, फूलपुर प्रयागराज सांसद केशरी देवी समेत कई महिला सांसदों ने हिस्सा लिया।

1108 पृष्ठ के एक ग्रंथ पर भी चर्चा

केंद्रीय राज्य मंत्री भट्ट ने महिला सांसदों से राजनीति से परे होकर आगे आने की अपील करते हुए कहा कि हमें सीतामढ़ी में इस कार्य को सफल बनाने के लिए एक साथ मिलकर देश की महिलाओं को जागरूक बनाना होगा। बैठक के दौरान भट्ट ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के लिए 500 वर्षों के संघर्षकाल पर आधारित 1108 पृष्ठ के एक ग्रंथ पर भी चर्चा की, जिसे हिंदी के अलावा 10 अन्य अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में अनुवाद किया जाना है। इसका विमोचन कई देशों में किया जाएगा। बैठक के दौरान रामायण रिसर्च काउंसिल के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

First published on: Aug 08, 2023 09:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें