---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में TMC को झटका, राज्यसभा सांसद मौसम नूर कांग्रेस में हुईं शामिल; क्या बदलेगा समीकरण?

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी TMC को बड़ा झटका लगा है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ही टीएमसी की राज्यसभा सांसद बेनजीर नूर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

Author Written By: Versha Singh Updated: Jan 3, 2026 18:21

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी TMC को बड़ा झटका लगा है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ही टीएमसी की राज्यसभा सांसद बेनजीर नूर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस पार्टी को फिर से उनके साथ काम करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देती हूं… मैंने पहले ही तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. मैंने अपना इस्तीफा तृणमूल कांग्रेस चेयरपर्सन ममता दीदी को सौंप दिया है, और मैं सोमवार को राज्यसभा से भी इस्तीफा दूंगी. तो, आज से मैं कांग्रेस में शामिल हो गई हूं, और मैं पार्टी को मजबूत करने के लिए बहुत मेहनत करूंगी क्योंकि बंगाल के लोग, मालदा के लोग, कांग्रेस में विश्वास करते हैं, वे कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता, विकास और शांति की विचारधाराओं में विश्वास करते हैं.’

दो बार रही हैं लोकसभा सांसद

बेनजीर नूर कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी नेताओं जयराम रमेश, पार्टी महासचिव व पश्चिम बंगाल प्रभारी गुलाम अहमद मीर तथा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष शुभंकर सरकार की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुईं. नूर का राज्यसभा का कार्यकाल इसी साल अप्रैल में समाप्त हो रहा है. उनके पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव मालदा से लड़ने की संभावना है. वह 2009 से 2019 तक कांग्रेस पार्टी से मालदा से दो बार लोकसभा सदस्य रही हैं.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 03, 2026 05:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.