CM Mamta Banerjee Wrote Letter To Shah: हाल ही में राज्य के कोलकाता में डायमंड हार्बर पुलिस जिले के अंतर्गत महेशतला में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। झड़प में बंदरगाह क्षेत्र के डीसीपी समेत 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके अलावा रामनवमी समारोहों के दौरान हावड़ा और हुगली जैसे जिलों में भी सांप्रदायिक भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट और साइबर अपराध पर चिंता जताई। सीएम ममता ने इस पर सख्त कानूनी और नीतिगत हस्तक्षेप की मांग की के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दो पेज का पत्र लिखा।
ममता ने लिखा कि हाल के दिनों में देखा गया है कि समाज के कुछ वर्गों में आपराधिक प्रवृत्तियों को बढ़ाने के लिए भड़काऊ आख्यान, भ्रामक कहानियां और फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की गईं। ऐसी पोस्ट गलत सूचना फैलाने के साथ ही सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने, हिंसा भड़काने, सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने के काम करती हैं। वहीं वित्तीय धोखाधड़ी और पहचान की चोरी से लेकर ऑनलाइन उत्पीड़न और मानहानि तक, साइबर अपराध व्यक्तियों और संस्थानों पर समान रूप से भारी असर डाल रहे हैं।
भारत में साइबर अपराध की स्थिति
सीएम ममता ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर साइबर अपराध पर कानून बनाने की मांग की है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के अनुसार, भारत में 2016 में 12,317 साइबर अपराध मामले दर्ज किए गए। 2020 में बढ़कर 50,035 और 2021 में 52,975 हो गए। साइबर अपराध में वित्तीय धोखाधड़ी, हैकिंग और ऑनलाइन उत्पीड़न जैसे मामले शामिल हैं।
West Bengal CM Mamata Banerjee writes to Union Home Minister Amit Shah regarding the “rising impact of provocative social media content and cybercrime need for- stringent legislative and policy interventions.”
“There is an urgent need for stringent legislative provisions that… pic.twitter.com/0YjyHE0Qri
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 3, 2025
समाज को कर रहा बर्बाद-ममता
पत्र में ममता ने लिखा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट और साइबर अपराध दोनों ही समाज के कमज़ोर वर्गों-महिलाओं, बच्चों, बुज़ुर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बर्बाद कर रहे हैं। ये लोग ऐसे स्थिति का मुकाबला करने या उससे उबरने के लिए कम सक्षम होते हैं। ऐसे अपराध सामाजिक असमानताओं को बढ़ाता है और हमारी आबादी के बड़े हिस्से को गहरे मनोवैज्ञानिक, वित्तीय और सामाजिक संकट के डालता है।
यह खतरा पूरे देश में तेजी से फैल रहा- सीएम
ममता ने लिखा कि इस मामले में तत्काल सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है। यह खतरा पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। डिजिटल मीडिया का जिम्मेदार उपयोग और उपभोग के बारे में व्यापक जागरूकता बढ़ाना भी जरूरी है। ज्यादातर यूजर फेक कंटेंट का उपभोग और शेयर करने के दुष्परिणाम से अनजान रहते हैं।