सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को कोलकाता हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट ने 10,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत देते हुए शर्त रखी है कि वह देश छोड़कर बाहर नहीं जाएंगी। अगर जरूरत हो तो वह CJM से अनुमति लेकर ही जा सकेंगी।
Cal HC grants interim bail to influencer Sharmistha Panoli, arrested for allegedly posting video on social media with communal comments
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2025
HC ने कोलकाता पुलिस को यह भी निर्देश दिया कि वह गिरफ्तारी से पहले मिली धमकियों के बाद उसकी सुरक्षा से संबंधित शिकायत के आधार पर पुलिस याचिका को सुनिश्चित करे।
बेटी की जमानत पर क्या बोले पिता?
शर्मिष्ठा पनोली को कलकत्ता उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने पर पिता पृथ्वीराज पनोली ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, कोई भी पिता नहीं चाहता कि उसकी बेटी जेल में रहे। उसे किडनी की समस्या है। उसके लिए दवा लेना जरूरी है। चूंकि हमारे पास प्रिस्क्रिप्शन नहीं था, इसलिए हम उसे जेल में दवा नहीं दे सकते थे। उसके कुछ वीडियो हमें भी अच्छे नहीं लगते थे, हमने उसे कई बार बोला। इसके बाद उसने कई वीडियो डिलीट भी किए थे। उसके लिए ये एक अच्छा सबक रहा होगा, अब से वह अच्छा करेगी।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Law student Sharmistha Panoli gets Interim Bail from Calcutta High Court |
Her father Prithviraj Panoli, says, ” I am very happy, no father wants his daughter to be in jail…she has kidney problem and Attention-deficit/hyperactivity disorder… pic.twitter.com/yjrtnvW2BE
— ANI (@ANI) June 5, 2025
पुणे में लॉ की पढ़ाई कर रही शर्मिष्ठा पनोली ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक विवादित वीडियो शेयर किया था, जिसको लेकर कोलकाता में उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई थी। कोलकाता पुलिस ने शर्मिष्ठा को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद इस मामले को लेकर विवाद बढ़ गया था। अब कोलकाता पुलिस ने इस मामले में शर्मिष्ठा को जमानत दे दी है।
मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि सभी को अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं। ऐसी टिप्पणी करते समय अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। हमारे देश में विभिन्न समुदाय जाति और धर्म के लोग एक साथ रहते हैं, ऐसे में सावधानी बरतनी जरूरी है।