चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर शुरू की गई नशों के विरुद्ध जंग के दौरान पंजाब पुलिस ने पिछले एक हफ़्ते में नार्कोटिक ड्रग्ज़ एंड साईकोट्रोपिक सबस्टैंस (एन.डी.पी.एस.) एक्ट के अंतर्गत 35 व्यापारिक मामलों समेत 269 एफ.आई.आर. दर्ज करके 357 नशा तस्करों/सप्लायरों को गिरफ़्तार किया है।
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने आज यहां अपनी साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य भर के संवेदनशील रास्तों पर नाके लगाने के साथ-साथ नशा प्रभावित इलाकों में घेराबन्दी और तलाशी मुहिम चलाकर पुलिस ने एक हफ्ते में 6.90 किलो हेरोइन, 14.41 किलो अफ़ीम, 5 किलो गांजा, 6.44 क्विंटल भुक्की, फार्मा ओपियोड्ज़ की 2.10 लाख गोलियां/कैप्सूल/टीके/ शीशियों के अलावा 4.81 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है।
उन्होंने कहा कि 5 जुलाई, 2022 को भगौड़ों को गिरफ़्तार करने के लिए शुरू की गई विशेष मुहिम के अंतर्गत इस हफ़्ते एनडीपीएस मामलों में 17 अन्य भगौड़े गिरफ़्तार किए जाने से गिरफ़्तारियों की कुल संख्या 280 हो गई है।
बताने योग्य है कि डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डी.जी.पी.) पंजाब गौरव यादव ने सभी सीपीज़/एसएसपीज़ को सख़्त हिदायतें दी थीं कि वह हरेक मामले ख़ास तौर पर ड्रग रिकवरी से सम्बन्धित मामलों में अगले-पिछले संबंधों की बारीकी से जांच करें, चाहे यह नशे की मामूली मात्रा की बरामदी ही हो।
जिक्रयोग्य है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब पुलिस को नशों के विरुद्ध जंग छेडऩे के लिए पूरी छूट देने से ही सरहदी राजय पंजाब से नशों की बीमारी पर नकेल कसने के लिए व्यापक नशा विरोधी मुहिमें चलाई गई हैं।
डीजीपी द्वारा सभी सीपीज़/एसएसपीज़ को सभी नामी नशा तस्करों को काबू करने और अपने अधिकार क्षेत्रों में नशा तस्करी वाले संवेदनशील स्थानों की पहचान के सख़्त हुक्म दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस प्रमुखों को यह भी हिदायत की कि पकड़े गए सभी नशा तस्करों की जायदाद ज़ब्त की जाये, जिससे उनसे नाजायज राशि बरामद की जा सके।
(Diazepam)
Edited By