Man Hold Poster Say No To Khalistan In Connaught Place Delhi: दिल्ली के कनाॅट प्लेस में एक सिख युवक ‘खालिस्तान को ना कहें’ लिखा बैनर लहराता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने उससे हाथ भी मिलाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक हाथों में ‘मेरा भारत मेरी जान Say No To Khalistan’ लिखा बैनर लहरा रहा हैं।
Sikh और Khal!stani… ये दो अलग-अलग पहचान हैं…
---विज्ञापन---Khal!staniyon की हरकतों से Sikh भी परेशान हैं…😞
We Don’t Support ❌Khal!stan❌
---विज्ञापन---Say NO To #Khalistan ❌ pic.twitter.com/g64GlTEmg5
— Jyot Jeet (@activistjyot) October 3, 2023
यूजर ने किए कमेंट
वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह युवा सिख स्पष्ट संदेश देने की कोशिश कर रहा है वह भारत का हिस्सा बने रहना चाहता है। वहीं एक दूसरे यूजर ने खालिस्तान को ना कहने का आग्रह किया।
क्यों चर्चा में हैं खालिस्तानी मूवमेंट
बता दें कि इन दिनों खालिस्तानी मूवमेंट एक बार फिर सुखिर्यों में हैं। इसका कारण है कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या। कनाडा ने भारत पर आरोप लगाया कि आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है। इसके बाद दोनों देशों के रिश्ते इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। 2 दिन पहले ही भारत ने कनाडा के राजनयिकों को वापस जाने को कहा है। इसके अलावा भारत ने कनाडा की वीजा सेवाओं को भी प्रतिबंधित कर दिया है।