नोएडा: सितंबर महीने के अंत से नोएडा समेत देशभर में रामलीलाओं (Ramlila 2022) को मंचन शुरू हो जाएगा। इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर में भी रामलीलाओं के मंचन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं इस साल की रामलीला में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों के साथ कोरोना वायरस, घरेलू हिंसा और आतंकवाद के पुतले भी हिस्सा होंगे। आपको बता दें कि मुरादाबाद, बीकानेर और जोधपुर के कलाकार गौतमबुद्ध नगर में चार प्रमुख स्थानों पर रामलीलाओं में मंचन करेंगे। नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21 ए, सेक्टर-62, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-पाई और ग्रेटर नोएडा में साइट 4 सेंट्रल पार्क में 26 सितंबर से 6 अक्टूबर तक होगी।
पांच हजार लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था
श्री राम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि सी ब्लॉक सेक्टर-62 में भव्य रामलीला समारोह आयोजित किया जाएगा। यह रामलीला आयोजन का सबसे पुराना स्थान भी है। इस बार दो मंजिला मंच तैयार किया जा रहा है। वहीं रामलीला परिसर में 5,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। चूंकि भरत मिलाप के साथ दशहरे के एक दिन बाद 26 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन 11 दिनों तक चलेगा। मुन्न कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार रामलीला देखने के लिए एकलाख लोगों के आने की उम्मीद है।
ग्रेटर नोएडा में रामलीला का मंच होगा सबसे विशाल
वहीं ग्रेटर नोएडा में साइट-4 सेंट्रल पार्क में श्री रामलीला समिति (एसआरसी) की ओर से रामलीला का आयोजन कराया जाएगा। बता दें कि यह समिति वर्ष 2006 से रामलीला का आयोजन कर रही है। साइट-4 सेंट्रल पार्क में बनाने वाले रामलीला मंच को एनसीआर का सबसे बड़ा मंच माना जाता है। इसकी लंबाई करीब 200 फीट और चौड़ाई करीब 60-70 फीट होगी। श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया कि मंच निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। यह एनसीआर में सबसे बड़ा मंच है। उन्होंने बताया कि इस बार स्वच्छ भारत की थीम वाली झांकी भी सजाई जाएगी। वहीं श्री सनातन धर्म रामलीला समिति सेक्टर-21ए के नोएडा स्टेडियम में रामलीला का आयोजन करेगी।