---विज्ञापन---

Meerut News: 7 दिन बाद दीपक का कटा सिर लेकर पहुंची पुलिस, ग्रामीणों के गुस्से को देख अधिकारी भी सहमे, जानें पूरा मामला

Meerut News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां सोमवार को एक युवक का कटा हुआ सिर लेकर पुलिस उसके गांव में पहुंची। सिर को देख परिवार वालों में कोहराम मच गया तो वहीं गांव वालों ने जमकर हंगामा कर दिया। हंगामे को देखकर पुलिस और […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 4, 2022 12:19
Share :
Crime News, UP Crime News, Rae Bareli Crime News, Crime News in Hindi, UP Hindi News

Meerut News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां सोमवार को एक युवक का कटा हुआ सिर लेकर पुलिस उसके गांव में पहुंची। सिर को देख परिवार वालों में कोहराम मच गया तो वहीं गांव वालों ने जमकर हंगामा कर दिया। हंगामे को देखकर पुलिस और अधिकारियों के भी होश उड़ गए। अधिकारियों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। बता दें कि गांव निवासी युवक की सात दिन पहले सिर कटी हुई लाश जंगल से बरामद हुई थी। अब उसका सिर मिला है।

सात दिन पहले सिर धड़ से अलग करके की थी हत्या

मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी दीपक त्यागी (20) सात दिन पहले घर से माता का जागरण देखने की बोलकर निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। सात दिन पहले गांव के पास जंगल से उसकी सिर कटी हुई लाश पुलिस ने बरामद की थी। हत्या के तरीके को देखकर पुलिस भी एक बार सहम गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्ट के बाद बिना सिर का शव परिवार वालों के सुपुर्द किया था। वहीं परिवार वालों ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी।

---विज्ञापन---

छह टीमों ने सात दिन में खोजा सिर

मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने थाना पुलिस समेत कुल छह टीमें दीपक के सिर की तलाश में लगाईं। सोमवार को दीपक का सिर घटनास्थल से करीब 20 मीटर दूर एक गड्ढे में एक प्लास्टिक के बोरे में बंद मिला। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। वहीं सिर की बरामदगी होने पर पुलिस उसे लेकर गांव में पहुंची। जहां परिवार वालों में चीत्कार मच गई, लेकिन गांव वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा।

अधिकारियों ने जल्द खुलासे का दिया आश्वासन

उन्होंने कटे हुए सिर को देखते ही हंगामा शुरू कर दिया। गांव वालों के हंगामे को देखकर पुलिस और अधिकारियों के भी होश उड़ गए। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने परिवार वालों को जल्द से जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया। लोगों को जैसे-तैसे शांत कराया। बता दें कि जिस दिन दीपक की सिर कटी हुई लाश बरामद हुई थी तभी से गांव और परिवार वाले पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए हंगामा कर रहे थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 04, 2022 12:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें