Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में कुत्ता काटे (Dog Bite) का एक और वीभत्स मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले लखनऊ में एक पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने अपनी बुजुर्ग मालकिन की जान ले ली थी। अब शहर के कृष्णा नगर इलाके में रात को अपने घर लौट रहे युवक पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने युवक का प्राइवेट पार्ट काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
देवी जागरण देखकर अपने घर लौट रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक घटना लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में तीन दिन पहले की है। यहां संकल्प निगम रात को कहीं से देवी जागरण देखकर वापस अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में उस पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया। युवक के परिवार वालों का आरोप है कि कुत्ते ने युवक के प्राइवेट पार्ट को काट कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद युवक लहूलुहान हालत में वहीं जमीन पर गिर पड़ा। आरोप है कि कुत्ते का मालिक वहीं खड़ा रहा, लेकिन उसने युवक की मदद नहीं की।
जख्मी हालत में अपने घर पहुंचा युवक
जैसे-तैसे युवक अपने घर पर पहुंचा। परिवार वालों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिवार वाले उसे तत्काल पास के अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां से उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया गया। परिवार वालों ने बताया कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि कुत्ते के काटने के बाद काफी खून बह गया है। अभी भी युवक अस्पताल में भर्ती है। वहीं परिवार वालों ने थाना पुलिस से मामले की शिकायत की।
लखनऊ में पिटबुल ने अपनी मालकिन को मार डाला था
पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नगर निगम की टीम कुत्ते को अपने साथ ले गई है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में एक पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने अपनी बुजुर्ग मालकिन की जान ले ली थी। वहीं यूपी के गाजियाबाद में भी पिछले दिनों एक पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने 11 साल के बच्चे पर हमला कर दिया था। घायल बच्चे के चेहरे पर डॉक्टरों को 150 टांके लगाने पड़े थे।