Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जामा मस्जिद की दीवार पर एक धमकी भरा पत्र चिपका मिला। सूचना पर इलाके में हड़कम मच गया। मौके पर सैंकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस और पुलिस के अधिकारियों ने मामले की जांच की। पत्र में जामा मस्जिद को बम से उड़ाने और इमाम को गोली मारने की धमकी दी गई। वहीं पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए।
दीवार पर चिपका मिला धमकी भरा पत्र
जानकारी के मुताबिक बरेली की शाही जामा मस्जिद की दीवार पर एक धमकी भरा पत्र चिपका मिला। पत्र में लिखा था कि ‘किसी भी जुमे को मस्जिद में बम रखा जाएगा। इस इमाम को निकाला जाए। मस्जिद से दूर रहें, खुर्शीद आलम को निकाला जाए, नहीं निकाला तो गोली पड़ेगी’। यह सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। लोग मस्जिद पर इकट्ठा हो गए। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। वहीं मस्जिद कमेटी के प्रबंधक ने लोगों को समझाकर मौके से हटाया।
थाना किला, बरेली क्षेत्रान्तर्गत स्थित जामा मस्जिद की दीवार पर धमकी भरा पर्चा चिपका पाये जाने के सम्बन्ध में थाना किला पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त मो0 समद को पुलिस हिरासत में लेकर की जा रही विधिक कार्यवाही के सम्बन्ध में। #UPPolice https://t.co/kONL1sHNA7 pic.twitter.com/jkNC8TohyF
— Bareilly Police (@bareillypolice) September 7, 2022
---विज्ञापन---
मस्जिद प्रबंधक ने दर्ज कराया मुकदमा
सूचना पर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किए। मस्जिद कमेटी के प्रबंधक डॉ. अब्दुल नफीस खां की तहरीर पर किला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरा पत्र हाथ से लिखा गया है। यह किसी की शरारत भी हो सकती है, लेकिन मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है।
सर्च ऑपरेशन के बाद पकड़ा गया सिरफिरा
बरेली के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इस मामले को देखते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। बरेली के एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि जामा मस्जिद को बम से उड़ाने और इमाम को गोली मामले के प्रकरण में कई टीमों को लगाया गया। सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने किला थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद समद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि इमाम ने डीजे बनाने से मना किया था। इस पर वह इमाम से नाराज था।