उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डाॅ. संजय निषाद ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम यहां तक ऐसे ही नहीं पहुंचे हैं। सात दारोगा के हाथ-पैर तुड़वाकर उसे गड्ढे में फेंकवाकर तब यहां तक पहुंचा हूं। बता दें कि संजय निषाद इन दिनों जनाधिकारी यात्रा निकाल रहे हैं। इसी क्रम में वे मंगलवार को सुल्तानपुर में थे। जहां प्रतापगढ़-सुल्तानपुर बाॅर्डर पर स्थित चांदा इलाके के मदारडीह गांव में संजय निषाद ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया।
योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने सुल्तानपुर में आयोजित एक जनसभा में कहा कि मैं यहां तक ऐसे ही नहीं पहुंचा हूं। मैं यहां तक 7 दारोगा के हाथ-पैर तुड़वाकर पहुंचा हूं। pic.twitter.com/uL8UdBTeuv
---विज्ञापन---— Rakesh Choudhary (@rakeshc1994) March 19, 2025
बता दें कि 14 मार्च को होली पर दोस्तपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में होली खेलने के दौरान एक दलित और निषाद परिवार में विवाद हो गया। इस दौरान मारपीट हो गई। जिसमें एक 65 साल की महिला की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शाहपुर ग्राम प्रधान समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और प्रधान समेत 4 लोगों को जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ेंः आगरा की बेटी को 6 साल बाद मिला इंसाफ, कोर्ट ने जिंदा जलाने के दोषियों को सुनाई ये सजा
फर्जी तरीके से फंसाए गए
इस बात की जानकारी पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जो लोग फर्जी तरीके से फंसाए गए हैं। उनका नाम निकलवा दें। मैंने इस मामले में डीएम और एसपी से भी बात की है। और सीएम योगी जी से भी बात करूंगा। किसी भी निषाद भाई को पुलिस गलत तरीके से परेशा नहीं करेगी। अगर किसी दारोगा ने गलत किया तो उसे जेल भिजवा दूंगा। इस दौरान उन्होंने ये विवादित बयान भी दे दिया जोकि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चुनाव की तैयारी में जुटे हैं मंत्री
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2027 के संजय निषाद अभी से ही तैयारी में जुट गए हैं। वे अपने समाज के पिछड़े कोर वोटर को साधने के लिए जन अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। यह यात्रा बीते 30 नवंबर को सहारनपुर के शाकंभरी शक्ति पीठ से रवाना हुई थी। मंगलवार को यह यात्रा सुल्तानपुर पहुंची। इस दौरान मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया है।
ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद में बाइकर्स गैंग का एनकाउंटर, महिला से छीने थे सोने का कुंडल