---विज्ञापन---

Yoga Diwas 2023: यूपी में इस बार खास होगा योग दिवस; CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, एक सप्ताह होंगे कार्यक्रम

Yoga Diwas 2023: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग को हर घर तक पहुंचाने की तैयारी चल रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 जून को आयोजित होने वाले 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (Yoga Diwas 2023) पर प्रदेश भर में सामूहिक योगाभ्यास और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन करने जा […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 9, 2023 20:56
Share :
Yoga Diwas 2023, Yoga Diwas, Yoga Diwas in UP, CM Yogi, UP News

Yoga Diwas 2023: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग को हर घर तक पहुंचाने की तैयारी चल रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 जून को आयोजित होने वाले 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (Yoga Diwas 2023) पर प्रदेश भर में सामूहिक योगाभ्यास और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन करने जा रहे हैं। इस दिवस को सफल बनाने के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। प्रदेश के सभी जिलों में 15 से 21 जून के बीच योग सप्ताह का आयोजन होगा। इसके तहत राज्य के सभी जिलों में जनपद स्तरीय समितियों का गठन किया गया है, जो इस पूरे कार्यक्रम की प्रक्रिया को मॉनिटर करेगी।

---विज्ञापन---

ये विभाग आयोजन को सफल बनाने में जुटेंगे

योगी सरकार की योजना के अनुसार, प्रदेश के सभी जिलों में डीएम की अध्यक्षता में एक समिति का गठन होगा, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी, जिला होम्योपैथिक अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि बतौर सदस्य सम्मिलित होंगे।

इसके तहत जिला मुख्यालय, तहसील, ग्राम विकास, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, चिकित्सीय शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, आयुष, परिवहन और पुलिस विभाग समेत कुल 23 विभागों को लक्षित किया गया है। इन सभी विभागों के समायोजन से सामूहिक योग अभ्यास और योग प्रसार संबंधी कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा।

---विज्ञापन---

इन संस्थाओं की ली जाएगी मदद

जिले में योग गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गैर सरकारी संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी। इसके तहत इस संस्थाओं के प्रशिक्षित योग ट्रेनरों की मदद से जनपद, ब्लॉक, पंचायत स्तर पर सामूहिक योग कार्यक्रमों का आयोजित होंगे। जिन संस्थाओं का इसमें चयन किया गया है उनमें पं0 दीनदयाल उपाध्याय योग संस्थान, रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम, पतंजलि योग संस्थान, गायत्री परिवार, ब्रह्मकुमारी फाउंडेशन, आर्ट ऑफ लिविंग, यूपी नेचुरोपैथी, योग टीचर्स व फीजिशियन एसोसिएशन, सूर्या इंटरनेशनल फाउंडेशन व हार्टफुलनेस प्रमुख हैं।

योग सप्ताह के आयोजन को लेकर प्रदेश भर के तकनीकि शिक्षण संस्थानों, कृषि महाविद्यालयों, उच्च शिक्षा महाविद्यालयों, चिकित्सीय शिक्षा महाविद्यालयों व आयुष महाविद्यालयों में भी कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। इस विषय में भी व्यापक रूप-रेखा विकसित की जा रही है और शासन द्वारा इस संबंध में बजट भी अलॉट किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 09, 2023 08:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें