---विज्ञापन---

Watch Video: प्ले स्कूल के मासूम बच्चों को शख्स ने लिफ्ट से जबरन उतारा, सीढ़ियों से भेजा

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक हाईराइस सोसायटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के एक सदस्य ने अपार्टमेंट की लिफ्ट से प्ले स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को जबरन उतार दिया। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चे सीढ़ियों से जाने के लिए मजबूर हुए। […]

Edited By : Mohmad Yusuf | Updated: Aug 18, 2023 18:45
Share :
Viral Video, Play School, Greater Noida News, lift Video, Greater Noida Viral Video

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक हाईराइस सोसायटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के एक सदस्य ने अपार्टमेंट की लिफ्ट से प्ले स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को जबरन उतार दिया। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चे सीढ़ियों से जाने के लिए मजबूर हुए। अब इस मामले में सोसायटी में रहने वाले अभिभावकों और एसोसिएशन के सदस्यों में जमकर हंगामा हुआ है। बच्चों को लिफ्ट से उतारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मासूम बच्चों को पर भी नहीं आया तरस

जानकारी के मुताबिक मामला ग्रेटर नोएडा की पंचशील ग्रींस वन सोसायटी का है। सोसायटी के एक टावर की दूसरी मंजिल के दो फ्लैटों में प्ले स्कूल चलता है। गुरुवार को छुट्टी होने पर स्कूल की चाइल्ड अटेंडेंट करीब सात-आठ बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन का एक सदस्य वहां पहुंचता है। लिफ्ट का गेट बंद होने से रोक देता है। इतना ही नहीं लिफ्ट के गेट पर खड़ा होता है। कुछ देर बहस के बाद बच्चों को जबरन लिफ्ट से निकाल देता है।

---विज्ञापन---

यहां देखें वीडियो…

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इसी दौरान किसी ने वहां खड़े होकर शख्स का वीडियो बना लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर मामले की जानकारी होने पर बच्चों के अभिभावक वहां पहुंच गए। उन्होंने एसोसिएशन से कारण पूछा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जमकर हंगामा हुआ। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो के वायरल होने पर एसोसिएशन बैक फुट पर है।

पुलिस पहुंची सोसायटी

बताया गया है कि ये सोसायटी में रहने वाले ही बच्चे हैं। इस पर अभिभावकों का कहना है कि जब वे मेटेंस का पैसा देते हैं तो उन्हें और उनके बच्चों को लिफ्ट के इस्तेमाल से कैसे रोका जा सकता है। हालांकि हंगामा ज्यादा होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि प्ले स्कूल के पास वाले फ्लैटों में रहने वाले लोग बच्चों के शोर से परेशान हैं।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Mohmad Yusuf

First published on: Aug 18, 2023 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें