---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘वोटर आईडी और आधार कार्ड मैटल का होना चाहिए’, सपा नेता अखिलेश यादव ने क्यों की यह मांग?

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से नई मांग की है। उनका कहना है कि चुनाव आयोग को वोटर आईडी और आधार कार्ड मैटल का बनाना चाहिए। पढ़िए क्या है इसके पीछे की वजह...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 6, 2025 12:36
Akhilesh yadav
Akhilesh yadav

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए चुनाव आयोग से नई मांग की है। उनका कहना है कि चुनाव आयोग को वोटर आईडी और आधार कार्ड मैटल का बनाना चाहिए। कम से कम चुनाव आयोग को इतना खर्चा तो करना चाहिए। इसके पीछे अखिलेश ने तर्क दिया कि मैटल के आईडी होंगे तो कोई चुनाव के दिन फर्जी नहीं बना सकेगा। कहा कि आधार पर हमारा सबकुछ डिपेंड करता है। वही हमारी पूरी पहचान है। असली-नकली की पहचान के लिए मशीनें बना ही सकते हैं। अखिलेश ने कहा कि टेक्नोलॉजी इतनी आसान है, सस्ती है। चुनाव आयोग को सुधार करना चाहिए, सरकार को हमारी मांग माननी चाहिए।

शिकायतकर्ता पर दबाव बना रहे

अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं पर दबाव बनाया जा रहा है कि कार्रवाई की जाएगी। यूपी के पिछले चुनावों की बात करते हुए कहा कि डीजीपी हटते था, गृह सचिव, डीएम, एसपी हटते थे। ये पोस्ट होते हैं कि चुनाव कौन लूट सकते हैं। जो चुनाव अच्छी तरह लूट सकता है, उसे अच्छी पोस्टिंग दी जाती है। कहा कि हमारी पार्टी ने सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को टैग करके शिकायत की है लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav पर कन्नौज में नहीं फेंके गए जूते-चप्पल, फैक्ट चेक में जानें वायरल वीडियो का सच

पुलिस ने वर्दी बदलकर वोट डाला

अखिलेश ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय एक अधिकारी रिवाल्वर दिखा रहा था। प्रेस के लोग प्रतिबंधित थे। पुलिस ने वर्दी बदलकर वोट डाला है। सीसीटीवी में इसकी रिकार्डिंग है। कुंदरकी चुनाव की सीसीटीवी निकलवा सकते हैं। एक-एक सीसीटीवी में पुलिस के लोग निकलेंगे जो प्राइवेट ड्रेस में वोट डाल रहे हैं। आयोग ने यह भी फैसला ले लिया है कि ज्यादा दिन बाद सीसीटीवी की रिकार्डिंग मांग भी नहीं सकते हैं।

---विज्ञापन---

बीजेपी पर लगाया नकली आधार बनाने का आरोप

अखिलेश यादव ने मीडिया से लोकतंत्र बचाने की मांग करते हुए कहा कि बीजेपी वाले नकली आधार बनाने की मशीन रखते हैं। नकली आधार बनाकर नकली वोटर आईडी बनाते हैं। इनकी मशीन छीनी जाए।

यह भी पढ़ें: ‘सरकार पीछे क्यों हटी…’, लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले अखिलेश यादव?

First published on: Aug 06, 2025 12:35 PM

संबंधित खबरें