Uttarkashi Tunnel Rescue: इस समय पूरा देश उत्तराखंड के उत्तरकाशी में के टनल में फंसे 41 मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकालने की दुआ कर रहा है। मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मैन्युअल ड्रिलिंग की जा रही है। जहां प्रशासन अपना काम कर रहा है, वहीं देवभूमि की महिलाएं इन मजदूरों की सलामती और सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अपने बाबा बौखनाग देवता की पूजा कर रही हैं। महिलाओं ने बताया कि उन्हें अपने बाबा बौखनाग देवता पर पूरा भरोसा है कि वो उनकी प्राथना सुनेंगे और टनल में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकालेंगे।
नाग देवता की पूजा
नाग देवता की पूजा करते हुए देव भूमि की महिलाएं झुंड में लोक गीत गा रही हैं। न्यूज 24 से बात करते हुए एक महिला ने बताया कि वो अपने नाग देवता की पूजा टनल में फंसे 41 मजदूरों के सुरक्षित बाहर आने के लिए कर रही है। उन्होंने बताया कि गाना गा कर उन्हें प्रसन्न करने कोशिश कर रही हैं, ताकि नाग देवता उनकी पुकार सुन लें और सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकाल जाए। वहीं, दूसरी महिला ने कहा कि, वो सब सिर्फ इतना चाहती हैं कि टनल में फंसे सभी भाई और बेटे सकुशल बाहर आ जाए।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
सीएम धामी ने भी की नाग देवता की पूजा
बता दें कि, हाल ही में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और विदेश से आए इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने भी बाबा बौखनाग देवता की पूजा-अर्चना की थी।
यह भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Rescue: 41 जिंदगियों को बचाने सुरंग के अंदर पहुंची NDRF की टीम, जनरल वीके सिंह भी मौजूद
खुशखबरी चंद घंटों दूर
हाल ही में आए अपडेट के अनुसार, प्रशासन द्वारा की जा रही मेहनत आखिरकार रंग ले आई है। 17 दिन से चल रही कोशिशें कामयाब होती दिख रही हैं। 25 बचाव एजेंसियां सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकाल रही हैं। मैन्युअली वर्टिकल ड्रिलिंग करके, रैट होल माइनिंग करके मजदूरों को सुरक्षित और जिंदा सुरंग से निकाला जा रहा है। अब बस कुछ ही घंटों में सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। ऐसा लग रहा है कि बाबा बौखनाग देवता से की गई प्रथना असर होना शुरू हो गया है।