---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘मेरी बहन लापता, नहीं मिली कोई जानकारी’, अपनों की तलाश में भटकते परिजन, सीएम धामी ने की मुलाकात

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से भीषण तबाही मची है। सड़कों और पुलों के क्षतिग्रस्त होने के कारण राहत और बचाव कार्य में भारी परेशानी आ रही है। दर्जनों लोग, जिनमें सेना के जवान भी शामिल हैं, लापता हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवाई सर्वे कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Aug 6, 2025 13:58
Uttarakhand Cloud Burst
उत्तरकाशी में आपदा के बाद लापता लोगों के परिजनों से मिले सीएम धामी (फोटो सोर्स- ANI)

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भयंकर तबाही मची है। सड़कें और पुल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं या बह गए हैं, ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन और राहत सामग्री पहुंचाने में भी मुश्किलें आ रही हैं। इसी बीच सीएम धामी ने प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया और लापता लोगों के परिजनों से मुलाकात की है।

शख्स ने कहा- मेरी बहन लापता है

सीएम से मुलाकात करने के बाद महेंद्र सिंह नाम के एक शख्स ने बताया कि उसकी बहन, जीजा और उनके बच्चे लापता हैं। उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। सीएम धामी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही हेली सेवा शुरू की जाएगी ताकि लोगों को घटनास्थल से बचाया जा सके। मेरी बहन, उसका पति और उनका बच्चा कल से लापता हैं। इस घटना के बाद से मैं उनसे बात नहीं कर पाया हूं।

---विज्ञापन---

‘मेरा भाई और उसका परिवार लापता’

वहीं एक अन्य शख्स ने कहा, “मैं धराली गांव से हूं और मेरा छोटा भाई और उसका परिवार कल से लापता हैं। सीएम धामी ने कहा कि हम मौसम के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा सके। सीएम ने हमें आश्वासन दिया है कि लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि घटना के 10-15 मिनट के भीतर सेना, आईटीबीपी और बचाव दल की टीमें पहुंच गई थीं। घायलों का इलाज सेना के अस्पताल में चल रहा है। बेघर हुए लोगों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है। संचार व्यवस्था प्रभावित हुई है। सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, इसलिए सड़क मार्ग से वहां पहुंचना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें : सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे, आपदा नियंत्रण कक्ष से की बचाव कार्यों की समीक्षा

धराली में आई आपदा के कारण बड़ी संख्या में लोग लापता हैं, 11 सेना के जवानों का भी कुछ पता नहीं चल सका है। खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर और बचाव दल भी मौके पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। 150 जवानों की एक टुकड़ी राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली है।

First published on: Aug 06, 2025 01:58 PM

संबंधित खबरें