---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, 150 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप, 8 की मौत

Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पिथौरागढ़ जिले में एक मैक्स गाड़ी 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 8 लोगों की जान चली गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pooja Mishra Updated: Jul 15, 2025 19:45
Uttarakhand Road Accident (1)
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा (X)

Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक मैक्स गाड़ी 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव का काम शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा मैक्सगाड़ी का बैलेंस बिगड़ने की वजह से हुआ है।

मुवानी से बकटा जा रही थी जीप

यह हादसा पिथौरागढ़ के सोनी पुल के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, मैक्स जीप मुवानी से बकटा की तरफ जा रही थी। हादसे के वक्त इस जीप में 13 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। वहीं, बचाव दल की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके अलावा, पुलिस गाड़ी के खाई में कैसे गिरी, इसके पीछे के कारणों का भी पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में अपार्टमेंट का छज्जा टूटने से एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की जानकारी देते हुए पिथौरागढ़ की SSP रेखा यादव ने बताया कि गाड़ी मुवानी से बोकटा जा रही थी। शुरुआती जांच के अनुसार, अचानक जीप का बैलेंस बिगड़ने की वजह से गाड़ी नदी में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 3 लोगों को गंभीर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बचाव दल द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

First published on: Jul 15, 2025 07:20 PM