Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक मैक्स गाड़ी 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव का काम शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा मैक्सगाड़ी का बैलेंस बिगड़ने की वजह से हुआ है।
जनपद पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
---विज्ञापन---ईश्वर से प्रार्थना है कि दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। जिला प्रशासन को…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 15, 2025
---विज्ञापन---
मुवानी से बकटा जा रही थी जीप
यह हादसा पिथौरागढ़ के सोनी पुल के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, मैक्स जीप मुवानी से बकटा की तरफ जा रही थी। हादसे के वक्त इस जीप में 13 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। वहीं, बचाव दल की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके अलावा, पुलिस गाड़ी के खाई में कैसे गिरी, इसके पीछे के कारणों का भी पता लगा रही है।
#पिथौरागढ़ जिले के मुवानी (थल) क्षेत्र में मुवानी से बोकटा गांव जा रही मैक्स जीप के अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से आठ लोगों के अकस्मात मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं सभी मृतकों के परिजनों तक अपनी संवेदना संप्रेषित करता हूं।
सरकार से आग्रह है कि मृतकों के परिवारों को… pic.twitter.com/L9vwn3hjxD— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 15, 2025
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में अपार्टमेंट का छज्जा टूटने से एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की जानकारी देते हुए पिथौरागढ़ की SSP रेखा यादव ने बताया कि गाड़ी मुवानी से बोकटा जा रही थी। शुरुआती जांच के अनुसार, अचानक जीप का बैलेंस बिगड़ने की वजह से गाड़ी नदी में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 3 लोगों को गंभीर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बचाव दल द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।