---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Uttarakhand: त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में BJP की बड़ी जीत, महिलाओं का रहा सबसे ज्यादा दबदबा

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के परिणाम लगातार आ रहे हैं। अब तक मिली सूचना के अनुसार, अलग-अलग जनपदों की जिला पंचायत सीटों पर कुल 358 में से 125 सीटों पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी विजयी घोषित किए जा चुके हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Aug 1, 2025 23:29

उत्तराखंड में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के परिणाम लगातार प्राप्त हो रहे हैं। अब तक मिली सूचना के अनुसार, अलग-अलग जनपदों की जिला पंचायत सीटों पर कुल 358 में से 125 सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजयी घोषित किए जा चुके हैं। वहीं कांग्रेस समर्थित 83 उम्मीदवारों को भी मतदाताओं ने समर्थन प्रदान किया है। इसके अलावा, 150 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव में सफलता प्राप्त की है।

विजयी निर्दलीय प्रत्याशियों में से अधिकांश का झुकाव भारतीय जनता पार्टी की ओर देखा गया है, जिनमें से कई ने सार्वजनिक रूप से भाजपा को समर्थन देने की घोषणा भी की है। इस प्रकार कुल विजयी प्रत्याशियों में बड़ी संख्या में ऐसे सदस्य शामिल हैं, जो भाजपा समर्थक माने जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

मतगणना की प्रक्रिया पूर्णता की ओर है और निर्वाचन आयोग द्वारा शीघ्र ही सभी अंतिम आंकड़े सार्वजनिक रूप से घोषित किए जाएंगे। प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई, जिसमें प्रशासनिक और सुरक्षा तंत्र ने प्रभावी सहयोग किया।

दो चरणों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

---विज्ञापन---

उत्तराखंड में इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में हुए थे। इनमें टोटल 69.16% वोटिंग हुई। इसमें पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की वोटिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा रही है। पुरुषों ने 64.23% और महिलाओं ने 74.42 % वोट डाले। इस बार पंचायत चुनाव में कई बड़े दिग्गजों को हार का मुंह देखना पड़ा तो कई लोगों को शानदार जीत मिली है।

जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के लिए वोट डाले गए और जिला पंचायत सदस्यों के 358 पदों पर इलेक्शन हुआ। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2974 पदों पर इलेक्शन हुआ। ग्राम प्रधान के 7499 पदों पर इलेक्शन हुआ। लगभग 47 लाख वोटर्स ने इस पूरे इलेक्शन में वोट डाला।

First published on: Aug 01, 2025 09:32 PM

संबंधित खबरें