Uttarakhand News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में इन दिनों बवाल मचा हुआ है। कथित तौर पर एक हिंदू लड़की के अपहरण की साजिश के बाद हिंदूवादी संगठनों के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि बवाल को देखते हुए कुछ मुस्लिम परिवारों ने पलायन भी कर दिया है। हालांकि उत्तराखंड पुलिस की ओर से इसका खंडन किया गया है।
26 मई की घटना के बाद मचा बवाल
जानकारी के मुताबिक इस बवाल की शुरुआत उत्तरकाशी के एक छोटे से जिले पुरोला से हुई थी। यहां 26 मई को कथित तौर पर एक मुस्लिम समेत दो युवकों ने एक हिंदू नाबालिग लड़की के अपहरण की साजिश रची थी। मामला जब बाहर आया तो जिले में बवाल मच गया। हिंदूवादी संगठनों ने बड़कोट, चिन्यालीसौड़ और भटवारी में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
#WATCH | Recently there have been incidents of inter-community eloping in Uttarkashi, Vikas Nagar and other areas, Local people are agitating. FIRs were registered. Police is paramountly doing its duty to establish peace. Whoever breaks the law, strict legal actions will be taken… pic.twitter.com/QFP2CL6bnD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 12, 2023
---विज्ञापन---
इन दुकानों पर लगाए पोस्टर
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि विरोध प्रदर्शन के तहत कुछ हिंदूवादियों मुस्लिम दुकानदानों के प्रतिष्ठानों पर पोस्टर भी लगाए हैं। जिनमें चेतावनी दी गई है। बताया गया है कि इन्हें सब के बाद में उत्तरकाशी से पलायन हो रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुरोला में नाबालिग लड़की को बचा लिया गया गया है, लेकिन उत्तराखंड में बवाल मचा हुआ है।
एडीजी ने जारी किया ये बयान
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तराखंड के एडीजी कानून-व्यवस्था वी मुरुगेसन ने बताया कि हाल ही में उत्तरकाशी, विकास नगर समेत अन्य क्षेत्रों में समुदाय विशेष के लोगों के जाने की घटनाएं हुई हैं, जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। एफआईआर दर्ज की गई हैं। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस सख्ती से काम कर रही है। जो भी कानून तोड़ेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हमने पुरोला में फ्लैग मार्च भी किया है।