Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में आयकर विभाग (IT) और GST टीम ने एक साथ एक बड़ी गारमेंट्स फर्म पर छापा मारा। छापामार कार्रवाई करीब 20 घंटे से अभी तक जारी है। बताया जा रहा है कि यहां टीमों को करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के साक्ष्य मिले हैं। करीब 5 करोड़ रुपयों का राजस्व जमा करने के लिए भी कहा गया है।
सेक्टर-65 समेत तीन ठिकानों पर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-65 में आयकर विभाग (IT) और GST टीम ने एक साथ गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग फर्म एमएस यूनाइटेड एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारा। टीमों को यहां बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की सूचना मिली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीमों ने फर्म के तीन ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की है। ये तीनों स्थान कंपनी के कार्यालय हैं।
Joint team of Income Tax & GST department conducted raids at a garments factory in UP's Noida. pic.twitter.com/WZu6j3hDC0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 6, 2022
---विज्ञापन---
करीब 65 लाख रुपये मौके पर बरामद
समाचार एजेंसी के अनुसार शनिवार रात से टीमों ने यहां अपनी छापामार कार्रवाई शुरू की थी। इस दौरान फर्म के कार्यालय से करीब 65 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। साथ ही टैक्स चोरी करने के कई सबूत जुटाए गए हैं। दोनों विभागों की ओर से फर्म को करीब 5 करोड़ रुपयों का राजस्व जमा करने के लिए कहा गया है। साथ ही करीब तीन करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया है।
नोएडा में पहले हुईं ऐसी कार्रवाई
बता दें कि इसी साल जुलाई में भी GST और IT की नोएडा में कार्रवाई हुई थी। टीमों ने नोएडा के मेट्रो अस्पताल में रेड मारी थी। उस वक्त सिर्फ मेट्रो ही नहीं, नोएडा और फरीदाबाद के करीब 10 अस्पतालों में एक साथ कार्रवाई की गई थी। कई स्थानों पर वित्तीय अनियमितताएं भी मिली थीं।