---विज्ञापन---

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! गोरखपुर रूट की 13 ट्रेनें 5 तक रद्द, 18 के रूट चेंज

Train Cancelled: गर्मी की छुट्टियों अब खत्म हो रही है और ऐसे में हर कोई घर वापसी के लिए ट्रेन की टिकट करवाने जा रहे हैं तो यह खास खबर आपके लिए है। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर रूट की 13 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। आइए जान लेते हैं पूरी जानकारी..   

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jun 28, 2024 16:36
Share :
IRCTC, IRCTC imposes 10 lakh fine, Dehradun Shatabdi train, parantha

Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गोरखपुर से चलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। इस रूट की कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर रूट पर चलने वाली कई एक्सप्रेस और नॉर्मल ट्रेनों को 5 जुलाई तक रद्द कर दिया है। ट्रेनें कैंसिल होने का कारण गोंडा स्टेशन पर तीसरा ट्रैक बिछाने के बाद इंटरलॉकिंग का काम होना है।

इसी के चलते  लखनऊ के रास्ते जाने वाली और लखनऊ से चलने वाली ट्रेनें 5 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी। यात्री ट्रेनों की ज्यादा जानकारी के लिए रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कांटेक्ट कर ट्रेवल को आसान बना सकते हैं।

---विज्ञापन---

रेगुलर ट्रेनों के अलावा पूर्वोत्तर रेलवे ने 36 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को भी कैंसिल किया है। ये ट्रेन गोंडा, मथुरा, छपरा, सीतापुर, शाहजहांपुर, दिल्ली, ग्वालियर, बरौनी, सहरसा, गुवाहाटी, रक्सौल, जम्मूतवी आदि रूट की हैं। ट्रेनों के बारे में सही जानकारी के लिए 139 नंबर पर ले सकते हैं। इसके अलावा 40 से ज्यादा ट्रेनों का रूट चेंज किया गया है। कई ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में देरी से चलेंगी।

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल

  • 1-4 जुलाई तक चलने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस
  • 1-4 जुलाई तक चलने वाली 12532 लखनऊ -गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 28 जून, 1-3 जुलाई से चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस
  • 28 जून, 1-3 जुलाई से चलने वाली 22532 मथुरा- छपरा एक्सप्रेस
  • 1 जुलाई से चलने वाली 04058 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
  • 2 जुलाई से चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
  • 30 जून से चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस
  • 1 जुलाई से चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल एक्सप्रेस
  • 1, 2 और 3 जुलाई से चलने वाली 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र
  • 1, 2 और 3 जुलाई से चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ
  • 30 जून से लेकर 4 जुलाई तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर
  • 1 से लेकर 5 जुलाई को चलने वाली 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
  • 30 जून से चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 1 जुलाई से चलने वाली 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 27 जून से लेकर 4 जुलाई तक चलने वाली 15081 नकहा जंगल-गोमती नगर
  • 27 जून से लेकर 4 जुलाई तक चलने वाली 15082 गोमती नगर-नकहा जंगल
  • 1 से लेकर 4 जुलाई तक चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 2 से लेकर 5 जुलाई तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस
  • 1 से 3 लेकर जुलाई तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 2 से लेकर 4 जुलाई तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस
  • 1 जुलाई से चलने वाली 05323 छपरा- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल
  • 1 जुलाई से चलने वाली 05575 सहरसा- सरहिंद स्पेशल एक्सप्रेस
  • 1 जुलाई से चलने वाली 05656 गुवाहाटी- जम्मू तवी स्पेशल एक्सप्रेस
  • 4 जुलाई से रन करने वाली 05655 जम्मूतवी- गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस
  • 30 जून से रन वाली 05023 गोरखपुर- आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
  • 30 जून से चलने वाली 05531 रक्सौल- आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
  • 28 जून और 2 जुलाई से चलने वाली 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल
  • 2 जुलाई से रन करने वाली 04310 देहरादून- गोरखपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस
  • 3 जुलाई से चलने वाली 04309 गोरखपुर- देहरादून समर स्पेशल एक्सप्रेस
  • 28 जून से चलने वाली 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी स्पेशल
  • 1 जुलाई से चलने वाली 04679 गुवाहाटी- श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल
  • 3 जुलाई से चलने वाली 04654 अमृतसर- न्यू जलपाईगुड़ी समर स्पेशल
  • 5 जुलाई से चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी- अमृतसर समर स्पेशल
  • 2 जुलाई से चलने वाली 12597 गोरखपुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
  • 3 जुलाई से चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर

ये भी पढ़ें-  रात रंगीन कर दो, बताओ कहां मिलोगी? लड़की से पुलिस वाले की गंदी डिमांड, पिता-बहन को आई थी छुड़ाने

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Jun 28, 2024 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें