---विज्ञापन---

कई घंटों से बक्से में बंद थी 9 साल की बच्ची, पूछताछ के लिए घर आई पुलिस तो खुल गई सौतेली मां की करतूत

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गर्भवती महिला ने अपनी नौ साल की सौतेली बेटी को जान से मारने की नीयत के साथ बक्से में बंद कर दिया। पुलिस ने कई घंटों बाद बच्ची को बक्से से निकाला तो वह […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 29, 2022 17:59
Share :
प्रतीकात्मक तस्वीर।
प्रतीकात्मक तस्वीर।

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गर्भवती महिला ने अपनी नौ साल की सौतेली बेटी को जान से मारने की नीयत के साथ बक्से में बंद कर दिया। पुलिस ने कई घंटों बाद बच्ची को बक्से से निकाला तो वह बेहोश मिली। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।

बच्ची लापता होने पर पिता ने की थी शिकायत

जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाले सोनू शर्मा ने पुलिस में एक तहरीर देकर कहा था कि उसकी नौ साल की बेटी सोमवार शाम से लापता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू की। जांच पड़ताल करने के लिए मंगलवार को पुलिस सोनू शर्मा के घर पहुंची। जहां सोनू की पत्नी शिल्पी पर पुलिस को शक हुआ। शिल्पी गर्भवती है। पुलिस ने उससे पूछताछ की।

---विज्ञापन---

बक्से से बच्ची को किया बरामद

पुलिस ने जब सख्ती के साथ महिला से पूछताछ की तो वह टूट गई। इसके बाद पुलिस ने घर में रखे एक बक्शे से बच्ची को बरामद किया। पुलिस ने बताया कि बच्ची बेहोशी की हालत में थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। महिला गर्भवती है, इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।

बिजनौर में सगी मां ने बच्ची को मार डाला था

हाल ही में यूपी के बिजनौर जिले से भी एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। यहां एक महिला ने झगड़े के बाद पति को खून के आंसू रुलाने के लिए अपनी डेढ़ साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पति को शक होने पर बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया तो महिला की करतूत खुल गई। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 29, 2022 05:59 PM
संबंधित खबरें