---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

प्रेमानंद महाराज से मिलाने का झांसा देकर बेचा, लखनऊ पुलिस ने मानव तस्करी गैंग का किया खुलासा

लखनऊ पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि इनके कब्जे से 2 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया है। पूछताछ करने पर पता चला है कि आरोपी अब तक 15 लड़कियों को बहला-फुसलाकर कर बेच चुके हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 10, 2025 22:11
Uttar Pradesh News, UP Police, Lucknow Police, Lucknow, Human Trafficking Gang, Premananda Maharaj, उत्तर प्रदेश समाचार, यूपी पुलिस, लखनऊ पुलिस, लखनऊ, मानव तस्करी गिरोह, प्रेमानंद महाराज
लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में मानव तस्करी के आरोपी

उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि इनके कब्जे से 2 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया है। पूछताछ करने पर पता चला है कि पिछले दिनों लड़की एक नामी महाराज से मिलने के लिए घर से निकल गई थी। आरोपी ने लड़की को नामी महाराज से मिलाने का झांसा देकर एमपी के एक युवक को बेच दिया। लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जब जांच की तो आरोपियों के बारे में पता चला।

30 जून को प्रेमानंद महाराज के लिए छोड़ा था घर

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल में बताया कृष्णा नगर क्षेत्र में 30 जून को 16 साल की नाबालिग लड़की घर से बिना बताए चली गई थी। लखनऊ की चारबाग रेलवे स्टेशन पर परेशान लड़की को देखकर संतोष साहू लड़की के पास आया बातचीत शुरू की। लड़की ने संतोष साहू को बताया कि वह प्रेमानंद महाराज की भक्त है और उनने मिलना चाहती हैं। संतोष ने उसे महाराज से मिलने का वादा किया और उसे अपने साथ कानपुर ले गया। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग को अपने घर प्रयागराज में रखा। यहां 6 जुलाई को लड़की को मध्य प्रदेश के शहडोल ले जाया गया। संतोष ने शहडोल के रहने मनीष भंडारी उर्फ मोनू को 50 हजार रुपये में लड़की को बेच दिया।

---विज्ञापन---

विरोध करने पर छोड़ा

डीसीपी ने बताया कि जब लड़की ने इसका विरोध करते हुए चीखना चिल्लाना शुरू किया तो मनीष डर गया। लड़की ने मनीष के साथ जाने से मना कर दिया। इस पर मनीष ने संतोष से पैसा वापस करने को कहा। संतोष से पैसा लेने के बाद मनीष ने लड़की को उसे वापस सौंप दिया। इसके बाद संतोष लड़की को वापस लेकर लखनऊ पहुंचा और उसे मानक नगर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गया।

पुलिस ने इस तरह आरोपियों को दबोचा

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने आगे बताया नाबालिक लड़की के परिजनों ने थाने में गुमशुद की की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की 6 टीमें तलाश कर रही थी नाबालिक को मानक नगर रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया लेकिन आरोपी फरार था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सिविल लाइंस टीम को एक्टिव किया। उसके नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया गया। गुरुवार को सर्विलांस टीम ने इनपुट दिया कि आरोपी की लोकेशन लखनऊ के अवध चौराहे के पास है। इस इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने अवध चौराहे से शहडोल मध्य प्रदेश निवासी संतोष साहू उर्फ डब्ल्यू और अजमेर राजस्थान निवासी मनीष भंडारी उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया।

---विज्ञापन---

अब 15 लड़कियों को हरियाणा और राजस्थान में बेचा

पुलिस ने आरोपीय मनीष और संतोष से पूछताछ की तो उन्होंने एक और नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ लाने की बात कबूली है। पुलिस ने एक होटल से नाबालिक लड़की को बरामद किया। दूसरी लड़की यूपी के रायबरेली की रहने वाली है। पूछताछ में संतोष साहू मासूम नाबालिक लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने प्रेमजाल में फंसाता था और बाद में उसे मनीष भंडारी को बेच देता था। 2012 से अब तक करीब 15 लड़कियों को बहला-फुसलाकर कर बेच चुका है। मनीष भंडारी इन लड़कियों को 50 हजार रुपये में खरीदने के बाद उन्हें हरियाणा और राजस्थान में शादी के लिए लोगों को बेच देता था।

First published on: Jul 10, 2025 10:11 PM

संबंधित खबरें