---विज्ञापन---

Global Investors Summit 2023: विदेश दौरे पर UP के मंत्री और अधिकारी, इन कंपनियों के साथ समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विदेशी निवेश लाने के लिए प्रदेश के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी विदेश यात्रा पर हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Global Investors Summit 2023) के तहत अमेरिका के कैनिफोर्निया और सैन फ्रांसिस्को में यूपी के वित्त मंत्री, पूर्व मंत्री और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कंपनियों के प्रतिनिधियों के […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 17, 2022 12:30
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विदेशी निवेश लाने के लिए प्रदेश के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी विदेश यात्रा पर हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Global Investors Summit 2023) के तहत अमेरिका के कैनिफोर्निया और सैन फ्रांसिस्को में यूपी के वित्त मंत्री, पूर्व मंत्री और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। साथ ही कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए गए।

---विज्ञापन---

ये मंत्री और अधिकारी पहुंचे अमेरिका

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री ने बताया कि कैलिफोर्निया के फाल्कन एक्स के साथ नोएडा में एक केंद्र स्थापित करने और 20 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश समेत तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।इस दौरान यूपी के प्रतिनिधिमंडल में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, सीएम के सलाहकार अवनीश के अवस्थी, अतिरिक्त मुख्य सचिव अरविंद कुमार और फाल्कन एक्स के सीईओ मुरली चिराला मौजूद रहे।

इन कंपनियों के साथ भी हुई बैठक

इसके अलावा अमेरिका के ही सैन फ्रांसिस्को में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में यूपी प्रतिनिधिमंडल ने ग्रीन हाइड्रोजन से संबंधित ओहमियम कंपनी के प्रतिनिधियों और जियोथर्मल परियोजना के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। समाचार एजेंसी के मुताबिक यूपी के प्रतिनिधि मंडल ने एक ग्रीन एनर्जी कंपनी ब्लूम एनर्जी का दौरा किया।

अगले साल फरवरी में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

जानकारी के मुताबिक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फरवरी 2023 में यूपी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Global Investors Summit 2023) के बारे में जानकारी दी थी। बताया था कि इस कार्यक्रम में दुनियाभर के 21 देश भाग लेने आ रहे हैं। उनका सपना है कि यूपी की 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हो।

इसके लिए रोडमैप तैयार है। ये बातें 22 नवंबर को सीएम योगी ने दिल्ली में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की कर्टेन रेजर सेरेमनी में कहीं। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा था कि प्रदेश के मंत्री विदेशों की यात्रा पर भी जाएंगे।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 17, 2022 11:54 AM
संबंधित खबरें