---विज्ञापन---

5 दिन से लापता बचपन के दो दोस्तों के मिले शव, हमलावर ने दोनों के चेहरों का किया ऐसा हाल, कांप गई रूह

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 31 दिसंबर से लापता बचपन के दो दोस्तों (Childhood Friends) के शव खेत में पड़े मिले। सूचना पर पुलिस पहुंची तो उनके भी होश उड़ गए। सामने आया है कि उनके चेहरे तेजाब से […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jan 6, 2023 12:17
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 31 दिसंबर से लापता बचपन के दो दोस्तों (Childhood Friends) के शव खेत में पड़े मिले। सूचना पर पुलिस पहुंची तो उनके भी होश उड़ गए। सामने आया है कि उनके चेहरे तेजाब से जलाए गए हैं।

और पढ़िए –Punjab News: फतेहगढ़ साहिब के इंजीनियरिंग कॉलेज में भिड़े छात्र और सुरक्षा गार्ड, 4 घायल

---विज्ञापन---

एक जनवरी से लापता थे दोनों

मरने वालों की पहचान गौरव कसाना (26) और दुर्गेश कसाना (26) निवासी रिस्ताल गांव गाजियाबाद के रूप में हुई है। परिवार वालों ने बताया कि दोनों शनिवार (1 जनवरी) की शाम घर से कुछ घंटों में लौटने की बोलकर निकले थे। उन्होंने बताया कि दुर्गेश डीजे का काम करता था। जबकि गौरव ड्राइवर था।

पड़ोसी की बाइक लेकर निकले थे

गौरव के चाचा संजय कसाना ने बताया कि दोनों ने भोपुरा जाने के लिए पड़ोसी की बाइक उधार ली थी। जब गौरव रात 9 बजे तक घर नहीं लौटा, तो उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद था। जबकि दुर्गेश का फोन लग नहीं रहा था। गौरव के परिवार वालों ने दुर्गेश के परिवार से संपर्क किया। उन्होंने भी बताया कि वे उसकी तलाश कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

खुद तलाश में जुटे थे परिवार वाले

परिवार वालों ने बताया कि फिर सोचा कि दोनों ने किसी रिश्तेदार या दोस्तों के साथ होंगे, लेकिन रविवार को भी दोनों का कोई अता-पता नहीं चला। इसके बाद दोनों परिवारों ने खुद ही तलाश शुरू कर दी। संजय ने बताया कि इस दौरान उनके फोन स्विच ऑफ थे। उन्होंने भोपुरा के आसपास रहने वाले हर रिश्तेदार और दोस्त से जानकारी की, लेकिन किसी कोई सुराग नहीं लगा।

और पढ़िए –शोरूम के मालिक ने सेल्सगर्ल के साथ कई महीनों तक किया दुष्कर्म, विरोध कर दी ये घिनौनी धमकी

पुलिस को खेतों में मिले दोनों के शव

अगले दिन दोनों परिवारों के लोगों ने टीला मोड़ पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू करते हुए आसपास के थानों में अलर्ट भेजा। डीसीपी (ट्रांस हिंडन एरिया) दीक्षा शर्मा ने बताया कि बुधवार को पुलिस को रिस्ताल गांव के एक खेत में अज्ञात शव होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस पहुंची तो कुछ ही दूरी दूसरे खेत में दूसरा शव भी पड़ा मिला।

कपड़ों से घर वालों ने पहचाना

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रिस्ताल में मिले शव की शिनाख्त गौरव के रूप में हुई है, जबकि चिरौरी में मिले शव की शिनाख्त दुर्गेश के रूप में हुई है। दोनों खेतों के बीच करीब 800 मीटर की दूरी है।

एसीपी दिनेश पी कुमार ने बताया कि हमलावर ने दोनों के चेहरे जलाने की कोशिश की, ताकि उनकी पहचान न हो सके। परिवार वालों ने कपड़ों से शव की शिनाख्त की। अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी है।

और पढ़िए –क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 05, 2023 05:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें