Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में ऑनर किलिंग (Honour Killing) का एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां मां और दो भाइयों ने मिलकर एक युवती को ऐसी सजा दे डाली कि आपकी भी रूह कांप जाए।
मगर कहते हैं ऊपर वाले के यहां देर है अंधेर नहीं…। अब युवती की छोटी बहन अपनी आरोपी मां और दोनों सगे भाइयो को जेल भिजवा दिया है। पुलिस के हाथ भी कई अहम सुराग लगे हैं।
19 साल की लड़की के अंतिम संस्कार में पहुंची पुलिस
घटना गाजियाबाद के कैला भट्टा गांव की है। यहां परिवार के साथ रहने वाली 19 वर्षीय गुलफशान की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। घरवाले जल्दी-जल्दी में उसके अंतिम संस्कार (सुपुर्द-ए-खाक) की तैयारी कर रहे थे। तभी किसी तरह से पुलिस को मामले की भनक लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस को परिवार वालों ने कहानी सुना दी। बताया कि लड़की बीमार थी, गले में इंफेक्शन हुआ था।
पुलिस को शक हुआ तो शव कब्जे में लिया
पुलिस को परिवार वालों की बातों पर यकीन नहीं हुआ। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी। गुलफशान की छोटी बहन ने पुलिस को बताया कि उसकी हत्या की गई है। इस पर पुलिस ने उसकी मां शमसिधा और दोनों भाई तौहिद और दानिश को हिरासत में ले लिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख पुलिस हैरान
अगले दिन गुलफशान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस के होश उड़ गए। उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। इतना नहीं, हत्या से पहले आरोपियों ने उसे बुरी तरह से पीटा था। रिपोर्ट में आया है कि उसका मुंह दबाया गया था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे, जिसके कारण उसकी मौत हुई है। गाजियाबाद की सीओ अंशु जैन ने बताया कि गुलफशान के गले पर आरोपियों की उंगलियों के भी निशान मिले हैं।
एक लड़के से प्यार करती थी गुलफशान
गुलफशान की छोटी बहन ने पुलिस को बताया कि कपड़ों के एक शोरूम में काम करने वाले समीर सलमानी और बहन प्रेमी-प्रेमिका थे। दोनों शाम को फोन पर बात कर रहे थे। तभी मां ने उसे बात करते हुए पकड़ लिया था। उसने बताया कि वह घर भागकर शादी करने की योजना बना रहे थे। तभी मां ने दोनों भाइयों को यह बात बता दी। इसके बाद वारदात हुई।